राम सागर मिश्र अस्पताल में शुरू हुआ घुटना प्रत्यारोपण

बुजुर्ग मरीज का सफल ऑपरेशन
Lucknow: बीकेटी के साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्र संयुक्त अस्पताल में घुटना प्रत्यारोपण Knee transplant) की सुविधा शुरू की गयी। मंगलवार को सिविल अस्पताल के आर्थोपैडिक सर्जन डॉ. जीपी गुप्ता ने अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार के साथ मिलकर एक 64 वर्षीय बुजुर्ग मरीज का सफल घुटना प्रत्यारोपण किया। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति बेहतर बताई जा रही है।
राजापुर, इंटौजा निवासी बुजुर्ग पिछले पांच वर्षों से दाहिने घुटने के तेज दर्द से परेशान थे और चलने-फिरने में कठिनाई हो रही थी। कई अस्पतालों में उपचार के बावजूद राहत न मिलने पर परिजन बीते 3 दिसंबर को मरीज को राम सागर मिश्र अस्पताल आये। ओपीडी में डॉ. अशोक कुमार ने आवश्यक जांचों के बाद मरीज को ऑस्टियो आर्थराइटिस की पुष्टि करते हुए घुटना प्रत्यारोपण की सलाह दी।
अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि हाल ही में अस्पताल निरीक्षण के दौरान घुटना प्रत्यारोपण शुरू करने को लेकर चर्चा हुई थी, जिसके बाद डॉ. जीपी गुप्ता ने इस पहल को आगे बढ़ाया। मंगलवार को दोनों विशेषज्ञ डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन कर प्रत्यारोपण प्रक्रिया को पूरा किया।
उन्होंने यह भी बताया कि राम सागर मिश्र अस्तपाल में यह पहला घुटना प्रत्यारोपण है और आगे भी यह सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके शुरू होने से बीकेटी व आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को अब निजी अस्पतालों या दूरस्थ सरकारी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. सुशील प्रकाश और डॉ. अशोक कुमार ऑर्थोपेडिक सर्जन और डॉ. यू.एस. लाल, डॉ. सुमित महाराज एनेस्थेटिक एवं ललिता मिश्रा शामिल थे।




