लखीमपुर में अटेवा का संवाद कार्यक्रम, शिक्षकों-कर्मचारियों ने उठाई पुरानी पेंशन बहाली की मांग

LAKHIMPUR: गुरुनानक इंटर कॉलेज लखीमपुर में अटेवा (ATEVA) पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने “NPS/UPS/निजीकरण भारत छोड़ो” विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अटेवा और NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद डॉ. रामाशीष के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। आयोजन की जिम्मेदारी जिला संरक्षक व प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा और जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने निभाई।
अपने संबोधन में विजय कुमार बंधु ने कहा कि “NPS और UPS दोनों ही पेंशन योजनाएं पूरी तरह बाजार आधारित और कर्मचारियों के लिए हानिकारक हैं। शिक्षकों और कर्मचारियों का बुढ़ापा केवल पुरानी पेंशन व्यवस्था में ही सुरक्षित है।” उन्होंने घोषणा की कि देशभर के कर्मचारी और शिक्षक 25 नवम्बर 2025 को दिल्ली में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार लगातार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है और अटेवा इसका कड़ा विरोध कर रहा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को और मजबूत करने की अपील की।
यह भी पढ़ें: सीतापुर में अटेवा का पेंशन संवाद कार्यक्रम, OPS बहाली तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प
प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार ने नई पेंशन योजना को “देश के कार्मिकों के भविष्य और अर्थव्यवस्था के लिए घातक” बताया। वहीं, प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों की मेहनत की कमाई निजी हाथों में सौंपी जा रही है और OPS को एक साजिश के तहत समाप्त किया गया।
मंडल अध्यक्ष डॉ. आशीष वर्मा ने कहा कि OPS बहाली शिक्षकों-कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है और जब तक यह लागू नहीं होती, संघर्ष जारी रहेगा। जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए निजीकरण के खिलाफ आंदोलन को तेज करने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने किया। अंत में जिला मीडिया प्रभारी रामानुज वर्मा ने कर्मचारियों से सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग कर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस मौके पर प्रदेश सह कैडर प्रभारी प्रदीप यादव, मंडल अध्यक्ष जगदीश गंगवार, जिला संयोजक धर्मेंद्र गंगवार, डॉली वर्मा, नीलम राज, बलबीर सिंह यादव, रिपुंजय सिंह समेत विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी और सैकड़ों पेंशनविहीन शिक्षक-कर्मचारी मौजूद रहे।