लखनऊ में कराटे बेल्ट परीक्षा आयोजित, 16 को ब्लैक बेल्ट और 250 को कलर बेल्ट प्रमाणपत्र

16 को मिली ब्लैक बेल्ट, 250 को कलर बेल्ट, 15 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिला स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड

LUCKNOW: चैंपियन ऑफ चैंपियंस कराटे एकेडमी की ओर से महालक्ष्मी लॉन, इंदिरा नगर में वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन द्वारा कराटे बेल्ट परीक्षा और प्रमाणपत्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर 16 खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जबकि 250 खिलाड़ियों ने कलर बेल्ट परीक्षाएं उत्तीर्ण कीं। खिलाड़ियों को परिश्रम और उपलब्धि के लिए विशेष सम्मान और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता (प्रदेश महामंत्री भाजपा, सदस्य विधान परिषद) ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया और कहा कि कराटे जैसे खेलों से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति जुनून का विकास होता है।

ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाले खिलाड़ी

समृद्धि सिंह, अनाइशा, तनिष्का भट्ट, रेयांश सक्सेना, आशी वर्मा, ऋषिकेश शर्मा, दीपाली, आरव अमित मेहरोत्रा, रामरती, शक्ति सिंह, आरव सहाय, अनिकेत यादव, समायरा सिंह, रितिशा सिंह, ऋषित सिंह, पारूल शर्मा।

स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड

तनीष पटेल, सौम्या राज पाल, स्वप्निल चटर्जी, ईशान द्विवेदी, अद्वविता मिश्रा, सौम्या पटेल, आरव अमित मेहरोत्रा, सान्वी, विहाना, रामरती, अल्तमश खान, सान्विका सिंह, अविका प्रताप सिंह, ऋषिकेश शर्मा, विहान सोनी।

स्टार ऑफ द ईयर सम्मान

विभिन्न शाखाओं से चयनित 15 कराटे खिलाड़ियों को स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। यह सम्मान खिलाड़ियों की वर्ष भर की मेहनत, अनुशासन और प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन को देखते हुए प्रदान किया गया।

ब्लैक बेल्ट और कलर बेल्ट परीक्षण की जिम्मेदारी क्योशी जसपाल सिंह (महासचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी) और शिहान संतोष कुमार (महासचिव, वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन, उत्तर प्रदेश) ने निभाई।

कार्यक्रम में शिहान कृष्ण अवतार (महासचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ), शिहान रवि चौरसिया, शिहान अशोक पाल, डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह (निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ), केबी पंत (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ), लखनऊ जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष राम मोहन गोपाल अग्रवाल, विजय कुमार सिंह एडवोकेट, अंजलि सिंह, संज्ञा शर्मा और पल्लव शर्मा मौजूद रहे।

Exit mobile version