खेल
लखनऊ की महिलाओं ने जीती टीम चैंपियनशिप, पुरुषो में मेरठ अव्वल
उत्तर प्रदेश क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025

लखनऊ। मेजबान लखनऊ ने उत्तर प्रदेश क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में महिलाओं के विभिन्न आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 63 अंक के साथ महिला टीम चैंपियनशिप जीत ली। दूसरी ओर मेरठ ने 60 अंक के साथ पुरुष टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में शनिवार देर रात संपन्न चैंपियनशिप में राघव प्ले वर्ल्ड स्कूल की श्वेता, अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर जीएस तिवारी व शैलेंद्र श्रीवास्तव, भाजपा नेता देवेश जी के साथ उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अनुज कुमार तिवारी व उपाध्यक्ष चंद्रपाल ने पुरस्कार वितरण कर पदक विजेताओं का उत्साहवर्द्धन किया।

चैंपियनशिप में लखनऊ की साधना मिश्रा ने सीनियर वर्ग में स्ट्रांगवूमैन की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं लखनऊ की रोमा सिंह को जूनियर वर्ग में और लखनऊ की ही शिखा सिंह को मास्टर्स श्रेणी में स्ट्रांगवूमैन के खिताब से नवाजा गया। मेरठ की प्रत्यूषा को जूनियर वर्ग की स्ट्रांगवूमैन घोषित किया गया। पुरुष वर्ग में गौतमबुद्धनगर के हिमांशु यादव ने सब-जूनियर और हापुड़ के संदीप बंसल ने जूनियर वर्ग में स्ट्रांगमैन की ट्रॉफी जीती।
अंतिम दिन हुई स्पर्धाओं में विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें जूनियर 105 किग्रा भार वर्ग में मथुरा के विष्णु राजपूत ने स्वर्ण, गाजियाबाद के सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने रजत व बहराईच के अमन सिंह ने कांस्य पदक जीता। जूनियर 120 किग्रा भार वर्ग में अलीगढ़ के यश सारस्वत ने स्वर्ण पदक जीता जबकि प्रयागराज के तन्मय अग्निहोत्री ने रजत पदक जीता। सब जूनियर 83 किग्रा भार वर्ग में बागपत के शौर्य चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता वहीं गोरखपुर के आयुष सिंह ने रजत व शामली के अभिराज ने कांस्य पदक जीता।

सब जूनियर 93 किग्रा भार वर्ग में गौतमबुद्ध नगर के हिमांशु यादव ने स्वर्ण, कानपुर नगर के इंद्र प्रताप सिंह ने रजत व अलीगढ़ के सोहिल खान ने कांस्य पदक जीता। वहीं महिला वर्ग में खिलाड़ियों ने अपनी धाक जमाई। सब जूनियर 63 किग्रा में लखनऊ की वसुंधरा सिंह, जूनियर 63 किग्रा वर्ग में मेरठ की मुस्कान विजेता बनीं। सीनियर 63 किग्रा में झांसी की देवांशी कमलवंशी ने स्वर्ण जीता, लखनऊ की जयन्ती मधेही ने रजत व लखनऊ की ही महिमा विश्वकर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
सीनियर 76 किग्रा वर्ग में लखनऊ की साधना मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीता जबकि जूनियर 43 किग्रा भार वर्ग में लखनऊ की रोमा सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सब जूनियर 63 किग्रा भार वर्ग में आगरा की गरिमा ने स्वर्ण, मेरठ की मीनू ने रजत व लखनऊ की कीर्ति गौड़ ने कांस्य पदक जीता। सीनियर 69 किग्रा वर्ग में मेरठ की स्नेहलता ने स्वर्ण पदक जीता।
जूनियर 69 किग्रा में गोरखपुर की प्रतिमा चौधरी ने स्वर्ण, बस्ती की साक्षी सिंह ने रजत व लखनऊ की दिव्या वर्मा ने कांस्य पदक जीते। सब जूनियर 76 किग्रा में कानपुर की देवांजना मिश्रा, जूनियर 76 किग्रा वर्ग में प्रयागराज की अंकिता सिंह और सब जूनियर 84 किग्रा से अधिक भार वर्ग में गोरखपुर की सौम्या सिंह ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।