Religion

लखनऊ में ‘सियाराम की रसोई’ अभियान का शुभारंभ, गरीबों को मिलेगा निःशुल्क भोजन

लखनऊ, 30 मार्च 2025 | समाज के निर्धन और असहाय वर्ग की सहायता के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने ‘सियाराम की रसोई’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य प्रतिदिन गरीबों को निःशुल्क भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है, जिससे जरूरतमंदों को राहत मिल सके।

इस अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति अपने विशेष अवसरों जैसे जन्मदिवस, वर्षगांठ या पुण्यतिथि पर योगदान देकर समाजसेवा कर सकता है। योगदान के रूप में आर्थिक सहायता ऑनलाइन दान के माध्यम से दी जा सकती है या खाद्य सामग्री जैसे अनाज, दाल, चावल, फल, सब्जियां और ताजा दूध इत्यादि ट्रस्ट के समृद्धि केंद्र में जमा किया जा सकता है।

न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा ने किया विशेष योगदान

हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर माननीय श्री देवेंद्र कुमार अरोड़ा, पूर्व न्यायमूर्ति, माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ, एवं वर्तमान सदस्य, न्यायिक जांच आयोग, सम्भल हिंसा, ने ‘सियाराम की रसोई’ के लिए ₹5100/- का दान देकर 201 लाभार्थियों के भोजन की व्यवस्था में योगदान दिया। इस उदार योगदान के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने न्यायमूर्ति श्री देवेंद्र कुमार अरोड़ा एवं उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की।

HelpUTrust 27

कार्यक्रम का भव्य आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से की गई। इस अवसर पर न्यायमूर्ति अरोड़ा के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

‘सियाराम की रसोई’ अभियान के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का यह सराहनीय प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button