UP

काकोरी में बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस खाई में पलटी, 5 की मौत, कई घायल

लखनऊ के कैसरबाग डिपो की थी बस

Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे काकोरी इलाके में हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज बस बेकाबू होकर खांई में गिर गई। हादसा हरदोई रोड गोलाकुआं के पास गुरुवार देर रात हुआ। बस कैसरबाग डिपो की थी और टैंकर से टक्कर होने के बाद बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत होने की बात बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। करीब एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना है जिन्हें केजीएमयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है।

काकोरी में बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस खाई में पलटी, 5 की मौत, कई घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हरदोई की ओर से आ रही बस काफी तेज रफ्तार में चल रही थी। काकोरी इलाके में गोलाकुआं के पास बस टैंकर से टकरा गई। टैंकर से टक्कर होने पर ड्राइवर बस से अपना नियंत्रण खो बैठा। टक्कर लगने के बाद बेकाबू बस सडक़ किनारे खड़े लोगों को रौंदती हुई रोड के किनारे 15 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गई। हादसा की तेज आवाज सुनकर आसपास अफरा-तफरी मच गई। बस के भीतर बैठे यात्री चीखने चिल्लाने लगे। घटना की सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। आनन फानन में के्रन बुलाई गई जिसकी मदद से बस को सीधा कर दबे हुए यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार घटना में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल की ओर निकल पड़े। घायलों को नजदीकी अस्पताल और गंभीर को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। एक व्यक्ति के बाद में इलाज के दौरान दम तोडऩे की बात भी कही जा रही है।

काकोरी में बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस खाई में पलटी, 5 की मौत, कई घायल

इसे भी पढ़ें: रायबरेली में राहुल गांधी से मिला इप्सेफ प्रतिनिधिमंडल, कर्मचारियों की समस्याओं पर मिला आश्वासन

सीएम ने लिया घटना का संज्ञान

हरदोई रोड पर हुए इस भीषण हादसे का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताया और कहा कि घायलों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। सीएम ने जिला प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिया कि वह अस्पताल पहुंचे और घायलों को मिल रहे इलाज की निगरानी करें। सीएम के निर्देश के बाद मण्डलायुक्त रौशन जैकब और डीएम विशाख जी. ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों के हाल जाने।

बस में सवार थे 54 यात्री

कैसरबाग डिपो की बस गुरुवार को हरदोई से लखनऊ के लिए गुरुवार की शाम रवाना हुई थी। बस में करीब 54 यात्री बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार में लखनऊ की ओर आ रही बस काकोरी के टिकैतगंज के पास एक टैंकर से टकरा गई। इसके बाद बस सडक़ के किनारे 15 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है।

काकोरी में बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस खाई में पलटी, 5 की मौत, कई घायल

इसे भी पढ़ें: TET : शिक्षकों का उमड़ा हजूम, ज्ञापन देकर एनसीटीई के कानून में संशोधन की मांग

हाइवे पर हो रहा था लेवलिंग का काम

बीते कुछ दिनों से लखनऊ-हरदोई हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। काकोरी इलाके में भी काम हो रहा है। निर्माण कार्य में सडक़ की लेवलिंग के लिए पानी के प्रयोग हेतु टैंकर से पानी का छिडक़ाव किया जा रहा था। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हरदोई की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस सीधे टैंकर से टकराते हुए 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि मौके पर सडक़ किनारे खड़े तीन बाइक सवार भी बस के नीचे दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन से बस को सीधा किया गया। इसके बाद फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। घायल यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button