KGMU में न्यूरो पेन क्लिनिक का शुभारंभ, जटिल दर्द से पीड़ित मरीजों को मिलेगा विशेष इलाज

Lucknow: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU), लखनऊ के न्यूरोलॉजी विभाग ने एक नई और महत्वपूर्ण पहल करते हुए न्यूरो पेन क्लिनिक (pain clinic) की शुरुआत की है। यह क्लिनिक उन मरीजों के लिए समर्पित होगी जो जटिल और लंबे समय से न्यूरोलॉजिकल एवं मस्कुलोस्केलेटल दर्द से जूझ रहे हैं।

क्लिनिक का उद्घाटन मंगलवार को विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजेश वर्मा और डॉ. अंकित खेतान, असिस्टेंट प्रोफेसर, न्यूरोलॉजी विभाग के नेतृत्व में किया गया। उद्घाटन समारोह में केजीएमयू (KGMU) में गांधी मेमोरियल हॉ‍स्पिटल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. सुरेश कुमारऔर डॉ. मनीष कुमार सिंह, प्रोफेसर, पेन और एनेस्थीसियोलॉजी विभाग, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

महीने में दो बार चलेगी पेन क्लिनिक

यह विशेष क्लिनिक न्यूरोलॉजी विभाग (Neurology) के कक्ष संख्या 110, प्रथम तल पर प्रत्येक दूसरे और चौथे बुधवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक संचालित की जाएगी। क्लिनिक का संचालन डॉ. अंकित खेतान द्वारा किया जाएगा, जो न्यूरोलॉजी में विशेष दक्षता के साथ दर्द प्रबंधन के विशेषज्ञ भी हैं।

यह भी पढ़ें: KGMU: कोरोना काल में खरीदी गई सामग्री में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, ईमेल भेज कार्यवाही की मांग

पेन मैनेजमेंट में महत्वपूर्ण पहल

न्यूरोलॉजी विभाग (Neurology) की यह पहल दर्द प्रबंधन (Pain management) की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इसके माध्यम से मरीजों को समग्र, आधुनिक और वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित इलाज प्रदान किया जाएगा। यह क्‍लीनिक खास तौर पर उन मरीजों के लिए सहायक होगी, जिनकी पीड़ा पारंपरिक इलाज से नियंत्रित नहीं हो पाती।

डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि “हमारा उद्देश्य न्यूरोलॉजिकल दर्द से जूझ रहे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल और एकीकृत समाधान देना है। यह क्लिनिक इसी दिशा में एक ठोस कदम है।”

इन बीमारियों का मिलेगा विशेष इलाज

न्यूरो पेन क्लिनिक में कई प्रकार के जटिल और विशिष्ट दर्द संबंधी रोगों का उपचार किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:

Exit mobile version