पीएम सूर्य घर योजना में यूपी ने रचा इतिहास: 3.57 लाख घरों में लगे सोलर पैनल, बिजली बिल में 90% तक की बचत

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने सौर ऊर्जा (Solar Energy) के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ (PM Surya Ghar Yojana ) को लागू करने में यूपी देश के अग्रणी राज्यों में शुमार हो गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जहां पूरे देश में 58.36 लाख आवेदन आए हैं, वहीं अकेले उत्तर प्रदेश से 10.94 लाख से अधिक लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है।
3.57 लाख घरों की छतों पर लगा सोलर सिस्टम
योगी सरकार की नीतियों और यूपीनेडा (UPNEDA) के प्रयासों का नतीजा है कि प्रदेश में अब तक 3,57,879 घरों में ‘रूफटॉप सोलर सिस्टम’ स्थापित किए जा चुके हैं। इससे राज्य की कुल सौर ऊर्जा क्षमता बढ़कर 1,227 मेगावाट तक पहुंच गई है। सरकार ने इस योजना को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं को अब तक 2,440 करोड़ रुपये की केंद्रीय सब्सिडी और लगभग 600 करोड़ रुपये की राज्य सब्सिडी का लाभ दिया है।
हर महीने 3000 तक की बचत
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा आम जनता की जेब को मिल रहा है। जिन उपभोक्ताओं ने अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाए हैं, उनके बिजली बिल में 60 से 90 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है। एक अनुमान के मुताबिक, औसतन हर उपभोक्ता को 1500 से 3000 रुपये प्रति माह की बचत हो रही है। साथ ही, ‘नेट मीटरिंग’ (Net Metering) की सुविधा के जरिए उपभोक्ता अपनी जरूरत से ज्यादा बनी बिजली को वापस ग्रिड में भेज पा रहे हैं।
पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन एनर्जी
प्रदेश में हर दिन 50 लाख यूनिट से ज्यादा ‘ग्रीन बिजली’ का उत्पादन हो रहा है, जिससे बिजली कंपनियों पर पीक ऑवर्स में लोड कम हुआ है। पर्यावरण के लिहाज से देखें तो इससे हर साल 13 से 15 लाख टन कार्बन उत्सर्जन (CO2 Emission) कम हो रहा है।
भविष्य में योगी सरकार इस योजना को यूनिफाइड एनर्जी इंटरफेस (UEI) से जोड़ने की तैयारी कर रही है। इससे सौर ऊर्जा उत्पादन, स्मार्ट मीटरिंग और पेमेंट सिस्टम को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ा जाएगा, जिससे कार्बन क्रेडिट और ग्रीन फाइनेंसिंग जैसे नए रास्ते खुलेंगे।




