Raebareli : प्राथमिक विद्यालय पूरे राना नरसवा में मनाया गया वार्षिकोत्सव

Raebareli : डलमऊ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे राना नरसवा में “नन्हे पंख 3.0” वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ नंद लाल रजक ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डलमऊ के समाजसेवी विकास सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा की, और बच्चो के अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया।।विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिहं जी ने इस आयोजन के लिए विद्यालय परिवार और सभी बच्चो को बधाई दिया।
यह भी पढ़ें : Raebareli : बीडीओ अमावां ने विद्यालय को दिया स्मॉर्ट क्लॉसेज का तोहफा
आरएसएम के संगठन मंत्री मधुकर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी जयकरन, जिला संयुक्त महामंत्री हरिमोहन यादव, ब्लॉक डलमऊ के अध्यक्ष संजय सिंह एवं ब्लाक महामंत्री अखिलेश चौरसिया ने अभिभावकों को विद्यालय में नामांकन के लिए और शिक्षा के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक रामप्रसाद का विदाई समारोह विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें: सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए CEE-2025 के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 25 अप्रैल तक करें आवेदन
नव प्रवेशी छात्रों के अभिभावकों का सम्मान किया गया। बच्चो द्वारा विभिन्न नृत्य ,सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के परिणाम नाटक, और फ़ैशन शो को शानदार पूर्वक प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल, राजेन्द्र शुक्ल, इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल सिंह, सहायक अध्यापक दीपक कुमार पाण्डेय, मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।