UP

Raebareli: एमडीएम का पैसा नहीं मिला तो शिक्षक नहीं बनवाएंगे भोजन, मार्च में होंगे जूनियर शिक्षक संघ के चुनाव

रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मील (MDM) के संचालन को लेकर शिक्षकों ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने साफ कर दिया है कि यदि जल्द ही ‘परिवर्तन लागत’ (Conversion Cost) का भुगतान नहीं किया गया, तो शिक्षक अपनी जेब से पैसा खर्च कर भोजन नहीं बनवाएंगे। यह निर्णय उच्च प्राथमिक विद्यालय चक अहमदपुर में आयोजित संगठन की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जनपदीय संरक्षक समर बहादुर सिंह ने की। इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं, संगठन के विस्तार और आगामी चुनावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मार्च में होंगे संघ के चुनाव, दायरा बढ़ा

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा कि संगठन के विस्तार हेतु जनपद के सभी विकास क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाकर उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा कम्पोजिट विद्यालय के समस्त शिक्षकों तथा प्राथमिक विद्यालयों के 4600 ग्रेड पे पाने वाले शिक्षकों को संगठन का सदस्य बनाया जाएगा। रायबरेली की ने सदैव लोकतांत्रिक परम्पराओं का पालन करते हुए जनपद एवं ब्लाक इकाइयों का ससमय चुनाव कराया है। लोकतांत्रिक मूल्यों की जीवंतता, संगठन की गतिशीलता बनाए रखने हेतु जनपदीय कार्यसमिति का कार्यकाल (19 मार्च 2026) समाप्त होने से पहले ही माह मार्च के प्रथम पखवाड़े में जनपदीय अधिवेशन/ चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा।

जिला महामंत्री सियाराम सोनकर ने बताया कि शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षक हितों के लिए अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ देने वाले जो भी शिक्षक साथी 31 मार्च 2026 को सेवानिवृत्त होने जा रहे शिक्षक अभिनंदन और सम्मान के हकदार हैं। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ रायबरेली पिछले 34 वर्षों से जनपद स्तर पर सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अप्रैल माह में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

MDM Shikshak Sangh 2

समायोजन और वेतन विसंगतियों पर चर्चा

मण्डलीय कोषाध्यक्ष डा शिवसागर पाल ने कहा कि समायोजन 3.0 के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने पहले ही मांग पत्र देकर समायोजित होने वाले शिक्षकों तथा रिक्तियों की सूची प्रकाशित कर काउन्सलिंग व विकल्प लेकर ही विद्यालय आवंटन की मांग की थी। त्रुटि पूर्ण समायोजन की विसंगतियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के सामने रखकर त्रुटि सुधार की मांग की गई है। पुनः इस पर आगे प्रयास किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के साथियों के चयन वेतनमान की मांग संगठन द्वारा लगातार की जा रही है, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर इसे भी शीघ्र ही पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। वित्त एवं लेखाधिकारी से अवशेष ब्लाकों की लेखा पर्ची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जा चुका है, लेखाधिकारी महोदय ने तत्काल सभी पटल प्रभारियों को बुलाकर जल्द लेखा पर्ची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। शीघ्र ही लेखा पर्ची भी जारी हो जायेंगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षक अपने निजी व्यय से मध्यान्ह भोजन नहीं बनवाएंगे। परिवर्तन लागत न होने पर नियमानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर मध्यान्ह भोजन बनवाना बन्द कर दिया जाएगा। परिवर्तन लागत उपलब्ध हो जाने पर पुनः योजना का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

MDM Shikshak Sangh 3

बैठक में कोषाध्यक्ष शिवशरण सिंह, जनपदीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा, नागेन्द्र सिंह, उत्तम सोनी, विक्रमादित्य सिंह, साधना शर्मा, मंत्री पन्नालाल, राही अध्यक्ष रमेश सोनकर, सतांव अध्यक्ष उमाशंकर चौधरी, मंत्री योगेंद्र यादव, अमावां अध्यक्ष सुरेश सिंह, मंत्री सूर्य प्रकाश, हरचंदपुर अध्यक्ष सूर्य प्रकाश गौतम, कोषाध्यक्ष खुर्शीद अहमद, नगर अध्यक्ष आशीष तिवारी, मंत्री मंजूलता शुक्ला, जगतपुर अध्यक्ष दीपक कुमार, गौरा अध्यक्ष हरिकेश यादव, सरेनी अध्यक्ष अंशुमान मिश्र, खीरों अध्यक्ष संजय सिंह, मंत्री संदीप शुक्ला, बछरावां अध्यक्ष राकेश पटेल, कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश, डीह अध्यक्ष कुसुम चन्द्र, महराजगंज मंत्री देशराज यादव, शिवगढ़ मंत्री निधि शुक्ला, सलोन मंत्री मोहम्मद आजम, छतोह मंत्री उमेशचंद्र श्रीवास्तव, ऊंचाहार मंत्री प्रीति जायसवाल, कोषाध्यक्ष मेराज अहमद, डलमऊ मंत्री राजेश यादव, कोषाध्यक्ष लालबहादुर यादव, जनपदीय संयुक्त मंत्री शिवकुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव, रमेश कुमार, सुनीता सिंह, लक्ष्मी सिंह, आडीटर अब्दुल हलीम, शिक्षक नेता मुकेश कुमार, रविप्रकाश श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिंह, राहुल मिश्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button