Raebareli News: राष्ट्रीय आविष्कार क्विज़ में खागीपुर सड़वा के युवराज और अंकिता ने मारी बाजी, अब जिले में दिखाएंगे हुनर

राही (रायबरेली): राही विकास क्षेत्र के बीआरसी (BRC) परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय आविष्कार क्विज़ प्रतियोगिता’ (National Invention Quiz Competition) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राही ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के चयनित उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय खागीपुर सड़वा और चकबल्लीहार के छात्रों का विशेष दबदबा रहा।

टॉप-10 में इन छात्रों ने बनाई जगह

प्रतियोगिता में बच्चों ने विज्ञान के प्रश्नों पर अपनी पकड़ साबित की। प्रदर्शन के आधार पर टॉप-10 छात्रों की घोषणा की गई, जो इस प्रकार हैं:

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता (District Level Science Competition) के लिए चयनित किया गया है। इनमें यूपीएस खागीपुर सड़वा के युवराज, सतीश सिंह, अंकिता सिंह और यूपीएस चकबल्लीहार के अंश पटेल शामिल हैं। ये छात्र अब जिले में राही ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विजेताओं को मिली साइंस किट और सम्मान

खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) राही, बृजलाल ने विजेता और उपविजेता छात्रों को पुरस्कृत किया।

जिला स्तर के लिए चयनित छात्रों को मोमेंटो, ज्योमेट्री बॉक्स, साइंस किट (Science Kit) और कलर किट देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए प्रमाण पत्र और ज्योमेट्री बॉक्स वितरित किए गए।

इनकी देखरेख में संपन्न हुआ आयोजन

यह प्रतियोगिता बीईओ बृजलाल और एआरपी (ARP) स्वदेश रमण त्रिपाठी, अशोक कुमार मिश्रा, अपराजिता अवस्थी, रविकांत शुक्ला व शुभ्रा यादव की निगरानी में पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ संपन्न हुई।

कार्यक्रम के सफल आयोजन और व्यवस्था में राजेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, राम समुझ, आशीष कुमार साहू, अभिषेक अग्रहरि, दीपक कुमार दूबे, पवन कुमार, चंद्र मोहन और ब्रजेश कुमार ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

Exit mobile version