भारत

रेलवे मान्यता चुनाव: एआईआरटीयू का समर्थन, ओपीएस और एलडीसी ओपन ऑल पर फोकस

लखनऊ। भारतीय रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियनों के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस बार ऑल इंडिया ट्रैक मेंटेनर यूनियन (AIRTU) ने एनई रेलवे मेंस कांग्रेस (NERMC) और नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (NREU) को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। प्रेस क्लब, लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में AIRTU के जोनल अध्यक्ष अजय कुमार सरोज और महासचिव राकेश कुमार वर्मा ने इस फैसले को ट्रैक मेंटेनर और पेंशन-विहीन कर्मचारियों के हित में ऐतिहासिक बताया।

पुरानी पेंशन बहाली और एलडीसी ओपन ऑल मुख्य मुद्दे

AIRTU ने अपने समर्थन के पीछे एलडीसी ओपन ऑल और पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली को प्रमुख मुद्दा बताया। अध्यक्ष अजय कुमार सरोज ने कहा, “एनएफआईआर, एआईआरएफ, और बीआरएमएस जैसी यूनियनों ने एनपीएस और रेलवे के निजीकरण को बढ़ावा दिया है। अब समय आ गया है कि कर्मचारियों की आवाज़ को मजबूती से उठाया जाए।”

महासचिव राकेश वर्मा ने सभी ट्रैक मेंटेनर्स और रेलवे कर्मचारियों से “कुर्सी” और “शेर” चुनाव चिह्न पर वोट देने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू किया जाएगा और रेलवे में भर्ती प्रक्रियाओं को फिर से बहाल किया जाएगा।

NMOPS और अन्य संगठनों का समर्थन

राष्ट्रीय मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने NERMC और NREU के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “यह ऐतिहासिक कदम पेंशन-विहीन कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करेगा।” उन्होंने सभी कर्मचारियों से परिवर्तन के लिए इन यूनियनों का समर्थन करने की अपील की।

प्रेस वार्ता का संचालन करते हुए नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे (NMSR) के राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ. कमल उसरी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ कर्मचारियों का भविष्य नहीं बल्कि रेलवे की संरचना और उसकी सेवा को भी निर्धारित करेगा।

चुनाव परिणामों पर प्रभाव

नॉर्दर्न रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के लखनऊ मंडल मंत्री तुलसी राम यादव ने कहा, “ट्रैक मेंटेनर्स के सहयोग से 12 दिसंबर को ओपीएस का सूरज दोबारा उदय होगा। हम सभी कर्मचारियों के समर्थन से यह चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं।”

AIRTU का समर्थन एनई रेलवे मेंस कांग्रेस और नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है। आगामी चुनाव रेलवे कर्मचारियों के भविष्य और उनकी पेंशन बहाली की लड़ाई में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

प्रेस वार्ता में अटेवा, एलरसा, गार्ड काउंसिल, और अन्य रेलवे संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। उपस्थित सदस्यों में मुख्य रूप से अटेवा जिला संयोजक सुनील वर्मा, एनएमओपीएस राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ राजेश यादव, एलरसा लखनऊ शाखा मंन्त्री कॉम राघवेंद्र सिंह, एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस से सुधीर वर्मा, ईवेंद्र नागबंशी, राजकुमार, बृजेश पाण्डेय, आदित्य पाल, अमरजीत, नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन से अमित केशरी, पवन यादव, श्रीकांत, अतुल रंजन, ऑल इंडिया ट्रैकमेन्टेनर यूनियन से राज कुमार पाल, संतोष कुमार, देवेंद्र कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, दीपू पाल के साथ रेलवे में कार्यरत एलरसा, गार्ड कॉउंसिल, ट्रैक मेन्टेनर, एस्मा सहित सभी कटेरिगल एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button