सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी: अगले 6 माह में 500 बेड के सुपरस्पेशियलिटी और 300 बेड के स्त्री रोग अस्पताल में इलाज की सुविधा
कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने साझा की UPUMS के विकास की रूपरेखा

SAIFAI/ETAWAH: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी (UPUMS) अगले छह महीनों में 500 बेडेड सुपर स्पेशलिटी IPD की सुविधा शुरू की जाएंगी। इसके अतिरिक्त 300 बेडेड स्त्री रोग अस्पताल में भी जल्द इलाज मिलना शुरू होगा।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) सैफई में सोमवार को कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह (Dr Ajai Singh) ने पदभार ग्रहण करने के बाद 15 दिनों में हुई प्रमुख पहल और आगामी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए जानकारी दी। डॉ. अजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए अस्पताल की दवा वितरण प्रणाली को विकेंद्रीकृत करने, अमृत फार्मेसी और जन औषधि केंद्र खोलने तथा आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष काउंटर शुरू किए जाएंगे।
डॉ. अजय सिंह (Dr Ajai Singh) ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में सोलर लाइट सिस्टम लगाकर ऊर्जा खर्च कम करने की पहल भी की जा रही है।उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विश्वविद्यालय की 100 दिनों की कार्ययोजना प्रस्तुत की है। मुख्यमंत्री ने कई सुझाव दिए हैं, जिन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने का संकल्प लिया गया है।
यह भी पढ़ें: UPUMS सैफई में मरीजों को बेहतर इलाज के साथ मिलेंगी सस्ती दवाएं, ओपीडी का समय भी बढ़ेगा
डेंटल कॉलेज का होगा विस्तार
प्रो. अजय सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं और अनुसंधान को नई ऊंचाई देने की दिशा में कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। शासन द्वारा आवंटित पांच एकड़ भूमि पर डेंटल कॉलेज के विस्तार और मल्टी-लेवल वाहन पार्किंग का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही, शीघ्र ही एक उन्नत IVF सेंटर की स्थापना की जाएगी।
गरीबों को मिलेगा नि:शुल्क इलाज
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, परिसर में CCTV कैमरे और ड्रेनेज व्यवस्था सुधार पर भी कार्य शुरू हो गया है। कुलपति (Dr Ajai Singh) ने एक महत्वाकांक्षी योजना ‘रोगी कल्याण समिति’ की भी घोषणा की, जिसके तहत विश्वविद्यालय की आय का हिस्सा गरीब मरीजों के नि:शुल्क इलाज पर खर्च होगा। साथ ही, उन्होंने भविष्य में सैफई में एपेक्स ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजने की जानकारी दी। यह केंद्र दिल्ली और लखनऊ की तर्ज पर अत्याधुनिक आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराएगा।