India

सविता समाज युवा संस्थान द्वारा संस्था के संस्थापक स्व0 अनूप वर्मा की मनाई गई पुण्यतिथि

पौधारोपण कर स्व0 अनूप वर्मा को दी श्रद्धांजलि

LUCKNOW: सविता समाज युवा संस्थान द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 25 अगस्त को संस्था के संस्थापक स्व0 अनूप वर्मा की पुण्यतिथि भारत रत्न जननायक कर्पूरी पार्क, सेक्टर-एच0, नीरा नर्सिंग होम में मनायी गयी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सविता युवा संस्थान की अध्यक्षा राधारानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल कुमार नन्द व सभापति शर्मा व पदाधिकारियों ने स्व0 अनूप वर्मा जी के चित्र पर माल्यर्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सतीश शर्मा नंदवंशी को भाजपा द्वारा उत्तर मण्डल-1 महानगर, लखनऊ का महामंत्री बनाये जाने पर संस्था मोमेंटो व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्षा राधारानी ने स्व0 अनूप वर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व0 अनूप वर्मा जी ने सविता समाज युवा संस्थान की स्थापना समाज के लोगो की सेवा के उद्देश्य से बनायी थी। संस्था उन्हीं के बताये हुए सिद्धांतों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।

कार्यक्रम में सविता समजा युवा संस्थान के पदाधिकारीगण सभापति शर्मा, विमल वर्मा, प्रमोद कुमार, अरविन्द कुमार सी0ए0, प्रभात वर्मा, पंकज शर्मा, बुद्ध प्रकाश, मनोज प्रधान, शिव कुमार शर्मा, अभिजीत वर्मा, रंजन शर्मा, राम सुमिरन, प्रशांत कुमार, कौशल किशोर, परविन्दर, अनिल वर्मा तथा समाज के वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।

अंगद शर्मा ग्रुप द्वारा मधुर संगीत के माध्यम से सुन्दर काण्ड प्रस्तुत किया गया, जिसकी उपस्थित लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया, जिसमें उपस्थित सभी संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी सम्मिलित हुये।

कार्यक्रम में संजय विद्यार्थी, अनिल सेन, क्षेत्रीय सभासद सुनील शंखधर, सविता महासभा लखनऊ इकाई के अध्यक्ष आर0पी0 सविता व पदाधिकारीगण, संत शिरोमणि सैन्य जी महाराज मन्दिर लखनऊ के अध्यक्ष भानू प्रताप एवं पदाधिकारीगण, नंदवंशीय प्रेरणा स्रोत लखनऊ के अध्यक्ष जगपाल नन्द एवं पदाधिकारीगण, आल इण्डिया महापद्मनंद (क0ए0) के अध्यक्ष राहुल शर्मा एवं पदाधिकारीगण, कर्पूरीवादी एकता संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर एवं पदाधिकारीगण, नन्द युवा वाहिनी के अध्यक्ष बृजेश नंद एवं पदाधिकारीगण, सामाजिक स्वाभिमान संगठन के डॉ0 सी0के0 वर्मा एवं पदाधिकारीगण, संयुक्त जनादेश पार्टी के अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव ने भी अनूप वर्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button