श्रीबागेश्वर धाम शिष्य मण्डल का सदस्य सम्मेलन 6 सितम्बर को

Lucknow: श्रीबागेश्वर धाम शिष्य मण्डल की बैठक रविवार को कुड़ियाघाट पर आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बाबा बागेश्वर पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री के संकल्पों को जन जन तक पहुंचाना था। श्री घनश्याम हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप तिवारी और महामंत्री घनश्याम मौर्य के नेतृत्व में हुई बैठक में सदस्यों ने आगामी 6 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले सदस्य सम्मेलन की तैयारियों विचार विमर्श किया गया।
समिति के महामंत्री ने बताया कि बाबा बागेश्वर का संकल्प है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बने। उनके इस संकल्प को पूरा करने के लिए हर व्यक्ति अपने स्तर पर सहयोग करे। इसके अलावा हिन्दू जाग्रति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सुंदर काण्ड पाठ का एक अभियान चल रहा है। लोग इस अभियान से जुडक़र अपने घर व आस पास के मंदिरों में सुंदर काण्ड का पाठ करे। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से राजधानी लखनऊ में भी सुंदर काण्ड पाठ कर रही है। शहर में 29 विभिन्न स्थानों पर सुंदर काण्ड हो चुके हैं। यह अभियान निरंतर जारी है। इस कड़ी में आगामी 7-16 नवम्बर तक श्रीबागेश्वर धाम की पीठाधीश पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री नेतृत्व में दिल्ली से मथुरा तक पद यात्रा निकाली जाएगी।
घनश्याम मौर्य ने लोगों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस पदयात्रा में शामिल होकर गुरूजी के संकल्पों को पूरा करने में अपना सहयोग दें। बैठक में अध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि 6 सितम्बर को होने वाले सदस्य सम्मेलन की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए श्रीबागेश्वर धाम के प्रतिनिधि लखनऊ आकर सदस्यों से भेंट करेंगे। इसके अतिरिक्त पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री भी वर्चुअली सम्मेलन में शामिल होकर सदस्यों से वार्ता करेंगे। बैठक में सुधा टंडन, अर्चना त्रिपाठी, गरिमा मौर्या, कंचन तिवारी, आलोक मिश्रा, कादंबनी, प्रेरणा पाण्डेय व आर्या पाण्डेय समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े: आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को लखनऊ बुलाने का संकल्प
सदस्यों ने दोहराए गुरूजी के संकल्प
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने बाबा बागेश्वर के संकल्प को दोहराया।
1. भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए
2. घर-घर में सुंदर काण्ड का पाठ हो
3. कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण में सहयोग करें
4. निर्धन कन्या विवाह में सेवा करें
5. दिल्ली से मथुरा पदयात्रा(7-16 नवम्बर) में शामिल हों