रायबरेली: परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप शुरू, बच्चों ने की योग, कला और खेलों में मौज-मस्ती

रायबरेली। अबकी बार गर्मियों की छुट्टियों में परिषदीय विद्यालयों में भी बच्चों की चहक गूंज रही है। जिले के सभी उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में सोमवार से समर कैंप (Summer camp) की शुरुआत हो गई, जहां बच्चे बिना बस्ते के स्कूल पहुंचे और योग, खेल, गीत-संगीत, नृत्य व आर्ट जैसी गतिविधियों में जमकर भाग लिया।
गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की रचनात्मकता को मिला मंच
शुभारंभ के दिन स्कूलों की बगिया बच्चों की मुस्कान और उत्साह से महक उठी। प्रातः बच्चों का पारंपरिक तरीके से टीका और वेलकम कार्ड देकर स्वागत किया गया। तीन घंटे तक चले कैंप में बच्चों ने भरपूर मौज-मस्ती की और पढ़ाई से हटकर रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लिया।
जरैला विद्यालय में समर कैंप का उद्घाटन
अमावां ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जरैला में समर कैंप का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने कक्षा 8 की छात्रा हिमांशी के साथ रिबन काटकर किया। उन्होंने बच्चों को गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया और खुद बच्चों के साथ खेलों व संगीत में सहभाग किया। छात्रा हिमांशी की तरफ से बनाया गया समर कैम्प के पोस्टर की खूब तारीफ की। बच्चों की मेंहदी देकर बहुत ही प्रसन्न हुई।
अभिभावकों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य पढ़ाई के साथ साथ में बच्चों को पारंपरिक लोकनृत्य और कलाओं में पारंगत किया जाए। इसके साथ ही उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को भी तराशा जाएं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
अभिभावक नियमित रूप से तीन घंटे के लिए अपने बच्चों को बिना कागज कलम के विद्यालय में भेजें। बच्चों को मौसमी फल, खीरा, ग्लूकोज, रसना, बिस्किट, मूंगफली दाना वाली नमकीन भी दी जाएगी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक शैल कुमारी, रितु चौहान, राम गोपाल, प्रेरणा, मधु, सुनीता, रामेश्वरी, शारिक अनवर, प्रवेश यादव आदि लोग मौजूद रहे। ब्लॉक के पिण्डारी कला, हिलगी, नेवाजगंज, नरई सहित सभी विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की छिपी प्रतिभा को सामने लाना और पारंपरिक कलाओं से जोड़ना है।
विद्यालय में बच्चों को मौसमी फल, खीरा, ग्लूकोज, रसना, बिस्किट व मूंगफली नमकीन भी वितरित की गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक शैल कुमारी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक मौजूद रहे।
रोहनिया ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा में आयोजित समर कैम्प का शुभारंभ बीईओ डॉ. सत्य प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार व प्रधान माता प्रसाद ने किया। बीईओ ने अभिभावकों को समर कैम्प के बारे में बताया और कहा कि बच्चे अब पूरी तरह से भयमुक्त होकर 20 दिनों तक समर कैम्प का आनंद लेंगे। छात्रा खुशी, कविता, विकास, निखिल, रविंद्र, राधिका और खुशबू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक विकास शुक्ला, हंसराज आदि लोग मौजूद रहे।
राही ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेमराजपुर में समर कैंप का उद्घाटन प्रधान संघ के अध्यक्ष दिलीप पाल ने किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल वर्मा, प्रधानाध्यापक मीणा तिवारी, मंजू सिंह, अनुदेशक नवीन वर्मा 60 छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। नरेश सक्सेना व मल्लिका सक्सेना ने छात्रों को योगाभ्यास कराया इसके साथ ही विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन हुआ।