UP

गोंडा: पतंजलि की जन्मस्थली कोडर में होगा योग का भव्य आयोजन, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भी रहेंगे मौजूद

GONDA: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोंडा जनपद इस बार एक ऐतिहासिक और प्रेरणास्पद आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। विकासखंड वजीरगंज स्थित ग्राम कोडर, जो कि योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली माना जाता है, वहां पतंजलि आश्रम के निकट कम्पोजिट विद्यालय परिसर में योग दिवस का आयोजन 21 जून को प्रातः 6:30 बजे से किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री दारा सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

योग जागरूकता को बना रहे हैं जनांदोलन

इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, आयुष विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से कई जागरूकता गतिविधियाँ प्रारंभ की गई हैं। योग दिवस के सफल आयोजन के लिए जनपद में रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं, जिनके माध्यम से समाज के सभी वर्गों विशेषकर बच्चों और युवाओं को योग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गोंडा में जुलाई खाद्य माह के सापेक्ष निःशुल्क राशन वितरण 20 जून से शुरू

‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर योग अभियान

इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के अनुरूप गांव-गांव, नगर-नगर के प्रमुख स्थलों व पार्कों में योग प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं। 1 जून से जनपद के सभी 16 विकासखंडों और सभी तहसीलों में योग प्रशिक्षण निरंतर जारी है। हर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत अभ्यास कराया जा रहा है।

वंचित वर्गों तक पहुँच रहा योग

एक विशेष पहल के अंतर्गत सरयू किनारे बसे गांवों में रहने वाले मल्लाह, बुनकर, दिहाड़ी मजदूरों के बच्चों को प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन उनके घर जाकर योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक आदर्श मिश्र ने बताया कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक संतुलन का माध्यम है। यह पहल ग्रामीण अंचलों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को सकारात्मक जीवन की दिशा में प्रेरित कर रही है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता: गोंडा में डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर अपात्र लाभार्थियों व अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

प्रशासनिक तैयारी और नामित अधिकारियों की जिम्मेदारी

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में इस आयोजन की भव्यता सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रशासनिक व्यवस्थाएँ की गई हैं। मंच, टेंट, साउंड, स्वागत द्वार, चिकित्सा कैम्प, जलपान, परिवहन, सफाई, सुरक्षा आदि के लिए 18 प्रकार की जिम्मेदारियाँ विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंप दी गई हैं। अपर जिलाधिकारी, गोंडा इस आयोजन के ओवरऑल इंचार्ज होंगे, और वे समस्त व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button