भारत

बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति का शिक्षक करेंगे पूरी तरह से बहिष्कार

रायबरेली में शिक्षकों ने कहा विभाग की डिजिटाइजेशन व्यवस्था का पूर्णं बहिष्कार करते रहेंगे संगठन

रायबरेली। शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति कराने में नाकामयाब रहा बेसिक शिक्षा विभाग अब बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति कराने जा रहा है। विभाग भले ही शिक्षकों पर प्रेशर बनाने जा रहा है, लेकिन शिक्षक अपनी मांग पूरी न होने तक बच्चों की भी उपस्थिति नहीं करेंगे।

शिक्षक, शिक्षामित्र और शिक्षणेत्तर कर्मचारी समन्वय समिति ने बैठक करके एक बार फिर से विभाग की इस व्यवस्था का विरोध किया है। कर्मचारी समन्वय समिति ने विकास भवन में बैठक करके महानिदेशक की व्यवस्था का विरोध करते हुए बीएसए को ज्ञापन सौंपा।

जूनियर शिक्षक संघ के संरक्षक समर बहादुर सिंह और जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षा महानिदेशक नौ फरवरी को आदेश जारी करके 15 फरवरी से एम०डी०एम० एवं छात्र उपस्थिति पंजिका के डिजिटाइजेशन आदेश दिया है। बैठक में शिक्षक संगठनों द्वारा डिजिटाइजेशन के सम्बन्ध में पूर्व के मांगपत्रों पर विभाग द्वारा कोई निर्णय न किये जाने एवं महानिदेशक स्कूलशिक्षा द्वारा एक नया आदेश देने पर निराशा व्यक्त की गई।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और मधकुर सिंह ने कहा कि कर्मचारी समन्वय समिति के समस्त घटकों ने सर्वसम्मति से डिजिटाइजेशन व्यवस्था का पूर्णं बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया है तथा बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि डिजिटाइजेशन व्यवस्था के नाम पर जनपद के कर्मचारियों का किसी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह और महामंत्री शैलेश यादव ने कहा कि विभाग द्वारा कोई कार्यवाही शिक्षकों पर की जाती है तो समन्वय समिति जनपद रायबरेली धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक समन्वय समिति जनपद 15 फरवरी 2024 से एम०डी०एम० एवं छात्र उपस्थिति पंजिका सहित सम्पूर्णं डिजिटाइजेशन व्यवस्था का पूर्व में दिये गये मांगों के पूर्ण किये तक बहिष्कार करने का आह्वान करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षक किसी भी प्रकार का आॅनलाइन काम नहीं करेगा।

बैठक में संजय कुमार सिंह, वीरेंद्र चैधरी ,हरि शरण मौर्य ,वेद प्रकाश यादव, सियाराम सोनकर, विक्रमादित्य सिंह, हरकेश यादव, लाखन सिंह, पुष्प लता पांडे ,मेराज अहमद, ओम प्रकाश सिंह, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, कार्मेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button