Health

ओटी टेक्नीशियन स्वास्थ्य सेवा के ‘अनदेखे योद्धा’, मरीज की सुरक्षा में निभाते हैं अहम भूमिका: प्रो. देवेंद्र गुप्ता

9वां नेशनल एनेस्थीसिया एवं ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट दिवस SGPGI में हर्षोल्लास से मनाया गया

LUCKNOW: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), लखनऊ के एनेस्थीसिया विभाग में रविवार को 9वां नेशनल एनेस्थीसिया एवं ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. देवेंद्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रो. प्रभात तिवारी ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. गुप्ता ने संपन्न किया। अपने संबोधन में उन्होंने एनेस्थीसिया और ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियनों की भूमिका को ‘स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के अनदेखे लेकिन अति आवश्यक योद्धा’ बताते हुए कहा कि किसी भी सर्जरी की सफलता और मरीज की सुरक्षा काफी हद तक इन टेक्नीशियनों के कुशल योगदान पर निर्भर करती है।

एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष प्रो. प्रभात तिवारी ने आधुनिक सर्जरी में टेक्नीशियनों की तकनीकी दक्षता पर प्रकाश डालते हुए Trans Esophageal Echo (TEE) जैसे जटिल उपकरणों की संचालन और रख-रखाव में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि “एनेस्थीसिया टेक्नीशियन वह मजबूत रीढ़ की हड्डी हैं, जिनके बिना कोई भी ऑपरेशन सुचारू रूप से संभव नहीं है।”

कार्यक्रम में मेडिटेक संगठन के महामंत्री श्री सरोज वर्मा, वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री धर्मेश कुमार, समर बहादुर, लल्लन गुप्ता, सुनील प्रकाश वर्मा, तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ टेक्नोलॉजिस्ट — विनय प्रताप सिंह, मनोज सिंह, अजय नारायण वर्मा, अभय कुमार झा समेत बड़ी संख्या में विशेषज्ञ व तकनीशियन शामिल हुए।

इस आयोजन के मुख्य संयोजक चंद्रेश कुमार कश्यप और धीरज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक पहल की गई। प्रधानमंत्री के ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान और प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम को समर्थन देते हुए सभी उपस्थित लोगों को एक-एक पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

इस अवसर पर ‘एसोसिएशन ऑफ एनेस्थीसिया एंड ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट उत्तर प्रदेश’ के सह-सचिव धीरज सिंह ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल टेक्नोलॉजिस्ट्स का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि आमजन को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत भी कराते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button