कफ सिरप के वांछितों की सपा मुखिया के साथ तस्वीर लेकर पहुंचे डिप्टी सीएम

Lucknow: कोडीन कफ सिरप मामले में शुक्रवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने नया एपिसोड जोड़ दिया। कफ सिरप में वांछित लोगों के समाजवादी पार्टी के मुखिया के तस्वीर मीडिया से साझा की। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा मुखिया के दाएं और बाएं खड़े कफ सिरप में वांछित लोगों से क्या रिश्ते हें? वे इसे स्पष्ट करें।
इसे भी पढ़ें: किडनी डिजीज का मुकाबला संतुलित और संयमित जीवन से संभव: सीएम योगी
डिप्टी सीएम कफ सिरप मामले में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। सपा कफ सिरप के वांछितों को क्यों सम्मान देने का काम कर रही है? ये लोग प्रदेश सरकार को बदनाम कर रहे हैं। ये समूह सपा के सदस्य हैं। इनका पालन पोषण सपा ने किया है। उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपना पाप सरकार पर मड़ रही है।

सरकार कफ सिरप मामले की निष्पक्ष जांच करा रही है। जल्द ही जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। श्री पाठक ने कहा कि लगातार प्रदेश को वन डिस्टिक वन माफिया, भ्रष्टाचार, कदाचार, गुंडागर्दी की ओर धकेलने वाले सपा के लोग अपने गिरेबान में झांक कर देखें। हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ निष्पक्ष जांच कर रही है। जो भी दोषी होंगे। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सपा से जुड़े हैं पकड़े गए लोगों के तार: सीएम
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि मामले की जांच जारी है और अब तक जितने भी लोग पकड़े गए हैं, उनके तार सपा से जुड़े हुए हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले विधान भवन में प्रवेश के दौरान पत्रकारों से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘हमारी जांच जारी है और अभी तक जितने लोग पकड़े गए हैं, उनके तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। जांच होने दीजिए, सच्चाई सामने आ जाएगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयानों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘उनके बारे में बस यही कहूंगा-’ यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा।’ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘माफियाओं के साथ इनकी (अखिलेश यादव)’ भी तस्वीरें हैं।
ये खेल बहुत पुराना: अखिलेश
कोडीन कफ सिरप मामले में सपा से जुड़े लोगों के हाथ होने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जब खुद फंस जाओ तो दूसरे पर इल्जाम लगाओं। ये खेल बहुत पुराना है। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश से लेकर अन्य राज्यों तक फैले हजारों करोड़ के इस अवैध कारोबार को भाजपा सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। भाजपा सरकार में इसी तरह से अन्य कई अवैध कारोबार हो रहे है। जिलों-जिलों में भूमाफिया सरकारी और गरीबों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है। यह सरकार गरीबों और बच्चों की जिन्दगी के साथ खेल रही है। नकली कफ सिरप के कारोबारियों पर सरकार का बुलडोजर खामोश है। वाराणसी से शुरू होकर यह अवैध कारोबार जिले-जिले होते हुए अन्य प्रदेशों और विदेश तक पहुंच गया। अखिलेश यादव ने कहा कि अवैध और जहरीली कफ सिरप मामले की जांच कर रही एसटीएफ भी अवैध कारोबारियों से मिली हुई है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोडीन कफ सिरप के मामले की सही जांच के लिए ईमानदार लोगों की एक सिरप टास्क फोर्स यानि एसटीएफ बननी चाहिए।




