आंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा होगी पुख्ता, सरकार बनवायेगी बाउंड्रीवाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने की घोषणा

Lucknow: बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में स्थित सभी आंबेडकर प्रतिमाओं (Ambedkar’s statues) की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समय-समय पर मूर्तियों को क्षति पहुंचाने की घटनाओं को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है। अब प्रदेश में जहां भी आंबेडकर की मूर्तियां स्थापित हैं, उनके चारों ओर बाउंड्रीवाल बनायी जायेगी और ऊपर छत्र लगाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम बाबा साहेब की स्मृतियों और संविधान निर्माता के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये।

कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने चतुर्थ श्रेणी, संविदा और सफाई कर्मचारियों के मानदेय में सुधार को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को उचित मानदेय उपलब्ध कराने के लिए एक नया कॉरपोरेशन बनाया गया है और अगले एक-दो महीनों में सभी को न्यूनतम मानदेय देने की गारंटी होगी। यह पहल राज्य सरकार के “जीरो पॉवर्टी अभियान” का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: 103 अस्पतालों में लगेगा सोलर प्लांट, रामसागर मिश्र अस्पताल में शुरू हुआ ट्रायल

सीएम योगी ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और अत्यंत पिछड़े वर्गों के गरीब परिवारों की पहचान लगभग पूरी हो चुकी है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड, पेंशन या आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उन्हें जल्द ही यह सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। जिन परिवारों के पास आवास नहीं है, उन्हें सरकार घर उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि उद्देश्य यह है कि प्रदेश का कोई भी गरीब या वंचित व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुष्टिकरण की राजनीति पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपने समय में भी ऐसी मानसिकता से सावधान किया था। सीएम ने एक पुराने प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने 1923 में वंदे मातरम गाने से इंकार किया था और मृत्युकाल में येरूशलम में अंतिम संस्कार की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का दृष्टिकोण कभी भी भारत के हित में नहीं हो सकता।

योगी ने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाले दल न केवल देश का अहित कर रहे हैं, बल्कि बाबा साहेब की विचारधारा का भी अपमान कर रहे हैं और वंचितों को लाभों से महरूम रखने की साजिश कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में बाबा साहेब ने न्याय, समता और बंधुता का उल्लेख किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश इन्हीं सिद्धांतों पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिना भेदभाव हर वंचित, गरीब, दलित, पिछड़े, महिला और युवा को योजनाओं का लाभ दिया—चाहे वह राशन हो, मकान, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा या घरौनी के माध्यम से मालिकाना हक।
योगी ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति, कनेक्टिविटी योजनाएं और पंचतीर्थ निर्माण जैसे कदम बाबा साहेब की शिक्षाओं से प्रेरित हैं। सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब का संघर्ष और जीवन दर्शन आज भी समाज को प्रेरित करता है।

Exit mobile version