Health

UPUMS सैफई में मरीजों को बेहतर इलाज के साथ मिलेंगी सस्‍ती दवाएं, ओपीडी का समय भी बढ़ेगा

डॉ. अजय सिंह ने सीएम योगी से की मुलाकात, UPUMS सैफई इटावा में चिकित्‍सा व शिक्षा सुविधाएं बढ़ाने लिए प्रस्‍तुत की कार्ययोजना

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS), सैफई, इटावा में मरीजों को अब सस्ती दवाओं के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए संस्थान में अमृत फार्मेसी की स्थापना की जाएगी और ओपीडी का समय बढ़ाया जाएगा। आगामी दिनों में मेडिकल यूनिवर्सिटी में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

उत्‍तर प्रदेश यूनिर्विटी आफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस) के कुलपति प्रो. अजय सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अगले 100 दिनों के कार्ययोजना का खाका प्रस्तुत किया। उन्‍होंने बताया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों के लिए सस्‍ती दवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए अमृत फार्मेसी खोली जाएंगी। इसके साथ ही ओपीडी का समय भी बढ़ाया जाएगा ताकि कोई मरीज बिना इलाज वापस ना लौटे। ओपीडी का समय बढ़ने से दूरदराज के मरीजों को इलाज में सहूलियत मिलेगी।

दीक्षांत समारोह की होगी शुरूआत

डॉ. अजय सिंह ने बताया कि संस्‍थान में अभी तक दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं किया था। इस वर्ष से दीक्षांंत समारोह की शुरूआत की जाएगी। इसके लिए संस्‍थान में तैयारी शुरू कर दी गई है और कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसके अलवा आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक मरीजों को मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।।

यह भी पढ़ें: UPUMS Pediatric Orthopedic Clinic: बच्चों की हड्डी रोगों का आधुनिक इलाज अब सैफई में

कोई मरीज बिना इलाज वापस ना लौटे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीयूएमएस को चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने के लिए हर संभव सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों और उनके परिजनों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएं, ऑपरेशन थिएटर की संख्या में वृद्धि की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मरीज बिना इलाज लौटे नहीं। उन्होंने कहा कि मरीजों के बेहतर इलाज के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी और आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

यह भी पढ़ें: UPUMS में सफल जटिल ओपन हार्ट सर्जरी से कविता की लौटी मुस्कान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button