स्कूल चलो अभियान व नामांकन मेला के साथ नए सत्र की हुई शुरुआत
विद्यालयों में नए नामांकन के साथ ही बच्चों का किया गया स्वागत, विद्यालयों में आज बच्चों की विदाई व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में आज से नया सत्र शुरू हो गया है। नए सत्र की शुरुआत के साथ ही स्कूल चलो अभियान, नामांकन मेला, पुस्तक वितरण और विदाई समारोह का आयोजन आज विद्यालयों में किया गया।
सत्र की शुरुआत के साथ ही बच्चों को किताबें मिल जाए इसी उद्देश्य के साथ ही सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने राही ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय झकरासी में बच्चों को निःशुल्क किताबों का वितरण किया गया।
अमावां के प्राथमिक विद्यालय पड़रक में वार्षिकोत्सव, परीक्षाफल वितरण, स्कूल चलो अभियान रैली और शिक्षक सेवानिवृत कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ब्लॉक अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार ने स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन बढ़ाने की बात कही। जिला मंत्री प्रतिमा सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता पर अपनी विचार रखी। गोबर्धन प्रसाद शिल्पी वर्मा ने शिक्षा और शिक्षक की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किया। पूर्व माध्यमिक कोडरस बुजुर्ग के प्रधानाध्यापक मो. मतीन खान जी सेवानिवृत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तत्पश्चात छात्र छात्राओं का परीक्षाफल वितरण किया गया।
सबका स्वागत अमावां के ब्लॉक महामंत्री रामेश्वर नाथ प्रसाद ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, रामभरत राजभर, धर्मेन्द्र राम, प्रवेश यादव, हरिबिन्दर, गोबर्धन प्रसाद, पवन कुमार, दीपिका शुक्ला, अर्चना सिंह,किरन यादव, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष केश कुमारी जी, सीमा यादव, शान्ति यादव, सोनी यादव, माधुरी, मिथिलेश, फूलमती, मीना, संतोष कुमारी आदि शिक्षक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
राही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में नामांकन मेला का आयोजन किया गया। एक कक्ष को गुब्बारों व फूलों की लड़ियों से सजाकर एक खुशनुमा व उल्लासमय वातावरण बनाने का प्रयास किया गया। सत्र के प्रथम दिवस ही कक्षा 1 में 14 नवीन नामंकन हुए, जिससे एक शानदार शुरुआत हुई।
आज सभी नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर व पुरस्कार देकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही अभिभावक व बच्चों को लड्डू खिलाकर मुँह मीठा कराया गया। इस अवसर पर एस.एम.सी. सदस्य जागेलाल, मोनू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्यामकली, प्रधानाध्यापक शिवबहादुर, सहायक अध्यापिका बन्दना व अजय सिंह, शिक्षामित्र माया देवी, डी एल एड् प्रशिक्षु सान्या देवी, भावना यादव रसोइयाँ माताएँ आदि उपस्थित रही।
प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर में आज बच्चों की विदाई और नामांकन मेला का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक मीना तिवारी ने कहा कि बच्चों की जिंदगी में आज का दिन हृदय पटल पर छप गया। आज नामंकन मेला के आयोजन से सभी नवप्रवेशी बच्चे व अभिभावकों में एक विशेष प्रकार का उल्लास देखा गया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।
हरचंदपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लालूपुर खास में खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश गुप्ता की उपस्थित में मतदाता जागरूकता शपथ, नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत, शिक्षक अभिभावक बैठक तथा कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष व अध्यनरत प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी चंदेला ने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में आने का आवाह्न किया।