भारत

ऊँची मंजिल पाने का सपना देखें सफल हुए बच्चे: बीडीओ अमावां

अभी बहुत आगे जाना है और जब तक मंजिल न मिले तब तक नहीं है ठहरना नहीं

रायबरेली। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में सफल हुए अमावां ब्लॉक के बच्चों को संबोधित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने की। सफल हुए बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी मंजिल यही पर ठहरी नहीं है। आपको अभी बहुत आगे जाना है और जब तक मंजिल न मिले तब तक ठहरना नहीं है।

बीडीओ संदीप सिंह ने कहा कि बच्चों आपको अपनी मंजिल को ऐसे ही आगे बढ़ाता जाना है। आप लोग अपने गुरुजनों का सम्मान करें। विद्यालय में एक पौधा अपनी यादों को हमेशा ताजा करने के लिए जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि इस कम्पीटिशन के युग में आपको अपनी भी जिंदगी को जीना है। इसके साथ ही अपनी कम्पीटिशन की दुनिया को भी ध्यान देना है।

बच्चों को बीआरसी में तैयारी कराने शिक्षक राकेश सिंह, सतीश चौरसिया, शैलेश श्रीवास्तव और प्रवेश यादव ने कहा कि ब्लॉक में कार्यरत रही बीईओ रत्नामणि मिश्रा के निर्देशन में टीम ने ब्लॉक के सभी बच्चों को तैयारी कराई गई। इसकी वजह से ब्लॉक से 27 बच्चों का चयन ब्लॉक में हुआ। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापक व अध्यापकों का भी बेहतर तालमेल के लिए धन्यवाद किया।

इस मौके एआरपी अब्दुल मन्नान, जेपी रावत, सलाउद्दीन अंसारी, डॉ. शिवशंकर श्रीवास्तव, शारिक अनवर, आशीष चड्ढा, सुरेश चौधरी, मोईन, मनोज आदि लोग मौजूद रहे।

इन बच्चों ने पास की यह परीक्षा

रायबरेली। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में अमावां ब्लॉक के शुभम यादव, अमर, मुस्कान, प्रियांशी, ज्योति, सूर्या साहू, सभ्या, मुस्कान, ज्योति मौर्य, शुभम, शिल्पा, नैंसी, मोनू, अभिषेक, माही, शिव वाशनी, विकास, अनस, उत्तम, जैनब फात्मा, फिजा बानो, खुशी, अनूप, दिव्या सिंह, सुयश शुक्ला, सलोनी, अंगद सहित कुल 27 बच्चों का चयन हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button