KGMU Nursing recruitment : नोटिफिकेशन के 18 दिन बाद भी अभ्यर्थी नहीं कर पा रहे आवेदन
KGMU नर्सिंग भर्ती के अभ्यर्थियों में आशंका, कहीं भर्ती कैंसिल तो नहीं कर रहा केजीएमयू

Lucknow: विश्व प्रसिद्ध किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने दिनांक 1 अप्रैल 2025 को नोटिफिकेशन जारी कर 733 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती की सूचना दी थी। केजीएमयू की वेबसाइट https://www.kgmu.org/job.php पर 1 अप्रैल को प्रकाशित नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन करना है। लेकिन 18 दिन बाद भी खबर लिखे जाने तक आवेदन करने का लिंक KGMU की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। अभ्यर्थी आवेदन ना कर पाने से परेशान हैं और डर रहे हैं कि कहीं केजीएमयू यह भर्ती तो कैंसिल नहीं कर देगा।

केजीएमयू वेबसाइट पर प्रदर्शित सूचना के अनुसार आवेदन सिर्फ https://www.kgmu.org/ के माध्यम से ही 14 मई से पहले आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि का आधा समय निकल चुका है। नोटिफिकेशन आनलाइन पड़ा है लेकिन आवेदन करने का ऑप्शन 18 अप्रैल 2025 को शाम 4:30 बजे तक उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़े: केजीएमयू में 733 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की होगी भर्ती, 14 मई से पहले करें आवेदन
KGMU ने नहीं जारी किया विज्ञापन
केजीएमयू परिनियमावली के section 16.09 a , b , c में निहित व्यवस्था के अनुसार केजीएमयू में किसी भी पद के लिए भर्ती की सूचना प्रमुख अखबारों, चैनल, रेडियो और नोटिस बोर्ड, एम्लायमेंट एक्सचेंज में देनी आवश्यक है। लेकिन केजीएयमू प्रशासन इतनी बड़ी संख्या में भर्ती की सूचना अपनी वेबसाइट पर डालकर भूल गया। अभ्यर्थियों को इसकी सूचना तक देने वाला कोई नही हैै। उत्तर प्रदेश में हजारों की संख्या में नर्सिंग अभ्यर्थी आवेदन किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। जबकि नोटिस में लिखा है आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह का कहना है कि ” आवेदन के लिए 14 मई तक का समय है। आवेदन का लिंक क्यों नही है आईटी सेल से जानकारी जानकारी लेकर बताउंगा।” वहीं प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि लिंक अवश्य उपलब्ध होगा। इसकी अधिकारी जानकारी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें कि केजीएमयू में नर्सिंग ऑफीसर के 107 पद बैकलॉग के हैं जबकि 626 पदों पर जनरल रिक्रूटमेंट के तहत भर्ती की जानी है। इनमें ओबीसी के 170 पद, एससी केटैगरी के 204 पद, एसटी के 37, ईडब्ल्यूएस के 60 और जनरल कैटेगरी के 264 पदों पर भर्ती की जानी है।