अटेवा ने खीरों में पहलगाम (Pahalgam) के शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
रायबरेली के खीरों में अटेवा की आयोजित संगोष्ठी में पुरानी पेंशन ली लड़ाई को मजूबती देने की हुई बात

Raebareli: सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले संगठन अटेवा की सोमवार को खीरों में संगोष्ठी आयोजित की गई। मथुराखेड़ा में अटेवा (ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन) की तरफ से आयोजित संगोष्ठी में पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि भी दी गई।
इसके साथ ही कर्मचारियों को वर्तमान के हालात को देखते हुए एक मई को दिल्ली के जंतरमंतर पर आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित करने की जानकारी दी गई।
अटेवा के जिला अध्यक्ष मो. इरफान ने बताया कि भारत के वर्तमान हालात को मद्देनज़र रखते हुए एनएमओपीएस (NMOPS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा बुलाई गई आपातकालीन बैठक में सर्वसम्मति से देशहित में बड़ा फैसला लिया गया है। आगामी एक मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रस्तावित विशाल धरना प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।
जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य ने बताया कि 30 अप्रैल 2025 को एनएमओपीएस के अखिल भारतीय बैनर तले देशभर में एक्स पर चलाया जाएगा। इसका विषय ऑल इंडिया ट्विटर कैंपेन जिसका हैशटैग एनएमओपीएस देश के साथ चलाया जाएगा।
खीरों अध्यक्ष अनूप यदुवंश ने बताया कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आहवान पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मई को देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर देश के एक करोड़ शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी कैंडल मार्च शहीदों की याद में करेंगे। एक जगह पर उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि शहीद पर्यटकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। शिक्षकों ने उनके बलिदान को याद रखने का संकल्प लिया। साथ ही देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए तत्पर रहने की प्रतिज्ञा की।
इस मौके पर महामंत्री शैलेश यादव, शिवनाथ यादव, प्रकाश यादव, सरंक्षक राजेश यादव, अविनाश, अनिल, जय सिंह, राम प्रसाद आदि शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।