UP

टाइम बैंक आफ इंडिया से लखनऊ के एकाकी वरिष्‍ठ नागरिकों को मिल रही मदद

टाइम बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ चैप्टर की द्वैमासिक सभा सम्पन्न, टाइम बैंक लखनऊ चैप्‍टर की बैठक में समस्याएं और समाधान विषयों पर गहन विचार-विमर्श

LUCKNOW: टाइम बैंक ऑफ इंडिया (Time Bank of India) लखनऊ चैप्टर की द्वैमासिक सभा मंगलवार को आशियाना स्थित स्थानीय गुरुद्वारा परिसर में आयोजित की गई। सभा में वरिष्ठ नागरिकों की जीवनशैली, समस्याएं और समाधान विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर UPEC, देहरादून की इंटर्न शानू सिंह को आठ सप्ताह की इंटर्नशिप पूर्ण करने पर विदाई दी गई।

टाइम बैंक ऑफ इंडिया (Time Bank of India) लखनऊ चैप्टर की सभा की अध्यक्षता जगजीत सिंह ने की और संचालन संयोजक जी.पी. अग्रवाल ने किया। सभा में टाइम बैंक के 14 सदस्यों ने भाग लिया। विशेष रूप से पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक श्री राकेश शुक्ला का स्वागत किया गया। राकेश शुक्‍ला ने हाल ही में सदस्यता ग्रहण की है।

इंटर्न शानू सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने लखनऊ के विभिन्न इलाकों में रह रहे वरिष्ठ महिला-पुरुषों से मिलकर उनकी जीवनशैली, पारिवारिक परिवेश और सामाजिक चुनौतियों की गहराई से समझा। उन्होंने बताया कि कुछ वरिष्ठ नागरिक एकाकीपन, बीमारी की स्थिति में असहायता और कई बार बच्चों की उपेक्षा जैसी भावनाओं से जूझ रहे हैं।

टाइम बैंक आफ इंडिया के लखनऊ चैप्‍टर के संयोजक जी.पी. अग्रवाल ने बताया कि टाइम बैंक एकाकी वरिष्‍ठ नागरिकों की मदद करने को प्रयासरत है और वरिष्‍ठ नागरिकों को काफी मदद भी मिल रही है। अकेलेपन की समस्‍या से जूझ रहे लोगों को टाइम बैंक के सदस्‍य समय देकर उनकी हेल्‍प कर रहे हैं।

बैठक में में वरिष्ठ नागरिकों की जीवनशैली, समस्याएं और समाधान विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

इंटर्नशिप के दौरान शानू सिंह ने “सेकंड इनिंग्स” संस्था की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और सीए अतुल दुबे का विशेष साक्षात्कार भी लिया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा और जीवन उत्थान की सफल कार्य पद्धतियों की जानकारी मिली।

Time Bank 2 e1753447359780

ब्रिगेडियर डॉ अशोक बैजल जी 84 वर्ष की अवस्था में गुरुद्वारा के माध्यम से चिकित्सा सेवा दे रहे है। उसी क्रम में डॉ. प्रोमिला श्रीवास्तव जी सरकारी सेवा से निवृत्त के बाद गुरुद्वारा के माध्यम से चिकित्सा सेवा दे रही हैं परन्तु एकाकी जीवन व्यतीत कर रही है। इनसे समाज सेवा की विशेष प्रेरणा प्राप्त हुई। जिसे अन्य वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचा कर बेहतर जीवन सोच एवं विकासशील कार्य प्रणाली बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें: टाइम बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ चैप्टर की बैठक सम्पन्न, घर घर जाकर सदस्‍यों से भेंट करेंगे प्रतिनिधि

इस अवसर पर वनस्थली पार्क, आशियाना में योग और ध्यान शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों को टाइम बैंक की गतिविधियों और उद्देश्यों से अवगत कराया गया और समूह से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

वरिष्‍ठ नागरिकों को बचत योजनाओं की दी जानकारी

इस अवसर पर सभा में चंद्र प्रकाश गोविल ने वरिष्ठ नागरिकों को बचत, बीमा, और म्यूचुअल फंड जैसी वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, 84 वर्षीय ब्रिगेडियर डॉ. अशोक बैजल और डॉ. (श्रीमती) प्रोमिला श्रीवास्तव के समाजसेवा कार्यों को रेखांकित किया गया, जो गुरुद्वारे के माध्यम से चिकित्सा सेवा दे रहे हैं।

Time Bank 1 e1753447457688

इस दौरान उन सदस्यों की प्रोफाइल भी अपडेट की गई, जो अधूरी थीं, ताकि उन्हें भी पूर्ण सदस्य के रूप में सेवा लेने और देने का अवसर मिल सके।

टाइम बैंक लखनऊ के सदस्य 29 पिन कोड क्षेत्रों में फैले हुए हैं, जिससे पूरे शहर में इसकी पहुंच है। संगठन का प्रयास है कि क्षेत्रीय स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित हों, ताकि अधिकाधिक वरिष्ठ नागरिक इससे लाभान्वित हो सकें।

सभी सदस्यों ने शानू सिंह के कार्यों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यदि आप भी टाइम बैंक आफ इंडिया के लखनऊ चैप्‍टर से जुड़ना चाहते हैं तो संयोजक श्री जी.पी. अग्रवाल जी से 8009458901 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button