अमावां में गौशालाओं का निरीक्षण करके अधिकारियों ने देखी हकीकत
श्रमायुक्त ने जलभराव से बचाने का दिया निर्देश, गौवंश को समय से मिले चारा

रायबरेली। पिछले दो दिनों से अनवरत हो रही बारिश को देखते हुए रविवार और सोमवार अमावां ब्लॉक के सभी गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण खण्ड विकास अधिकारी की तरफ से कराया गया। टीम बनाकर बीडीओ अमावां ने गौवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण कराया तो वहीं जिले से भी पहुंचें अधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण गौशाला केंद्रों का किया। बारिश के दृष्टिगत विकास खण्ड अमावां के समस्त गोवंश आश्रय स्थलों का खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह व सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) राजन सिंह व अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। एडीओ की तरफ से किए गए निरीक्षण के दौरान केयरटेकर से गायों और बछड़ों का विशेष ख्याल रखने के लिए कहा गया।
खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह की तरफ से बनाई गई टीम में तसहायक विकास अधिकारी सहकारिता राजन सिंह के द्वारा रविवार को गौवंश आश्रय स्थल डिडौली व गढीखास तथा प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी) के द्वारा गौवंश आश्रय स्थल जेतुवा टप्पे विझवन, एडीओ पंचायत महेंद्र सिंह के द्वारा बावन बुजुर्ग बल्ला के गोवंश आश्रय स्थलों का खण्ड विकास अधिकारी अमावां के निर्देष पर किया गया। निरीक्षण के दौरान बारिश से गोवंशों को बचाने तथा जल भराव की किसी भी स्थिति से निपटने के लिये सचिवों व केयर टेकरों को आवश्यक निर्देश दिए गए। अधिकारियों द्वारा भूसा चूनी चोकर के स्टाक की जांच की गईप। सभी गोवंश स्थलों में भरण पोषण के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा व पशु आहारपाया गया। सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी अमावां संदीप सिंह द्वारा गोवंश आश्रय स्थल बावन बुजुर्ग बल्ला के पूरे जमादारा व जेतुवा टप्पे विझवन का निरीक्षण किया गया। बारिष के दृष्टिगत लगातार साफ सफाई गोवंशों को बारिश से भीगने से बचाव के निर्देष दिये गए। श्रम उपायुक्त स्वतः रोजगार ने औचक निरीक्षण कर खण्ड विकास अधिकारी अमावां व पशु चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देष भी दिए।