Health

21 लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल दवा

Lucknow:

शहर में 11 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day ) मनाया जाएगा। इस दौरान एक से 19 साल की आयु के बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल (Albendazole) खिलाई जाएगी ।

नोडल अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव (Dr Anil Srivastava) ने बताया कि एक से 19 साल की आयु के लगभग 21.51 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। एनडीडी साल में दो बार आयोजित होता है। फरवरी और अगस्त में । एक से छह साल तक की आयु के सभी पंजीकृत, गैर पंजीकृत बच्चों तथा छह से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले बच्चों, ईंट भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिक एवं घुमंतू लाभार्थियों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से दवा खिलाई जाएगी। छह से 19 वर्ष तक के सभी छात्र-छात्राओं को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, प्राइवेट स्कूलों, मदरसों में शिक्षकों के माध्यम से एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी । इसके साथ ही कस्तूरबा विद्यालयों, बाल सुधार गृह, में भी दवा खिलाई जाएगी।

एक से दो साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की 400 मिलीग्राम की आधी गोली तथा दो से 19 वर्ष के बच्चों को 400 मिलीग्राम की पूरी गोली खिलाई जानी है। गोली को चबाकर अथवा पीसकर पानी के साथ खिलाना है। बाद में खाने के लिए नहीं देनी है।

जो बच्चे किसी कारण वश दवा खाने से रह जाते हैं उन्हें 14 अगस्त को माप अप राउंड के तहत दवा खिलाई जाएगी। दवा सेवन के बाद चक्कर आना, सर दर्द जैसी समस्या हो सकती है, घबराए नहीं। बच्चे को खुली हवा में लिटा दें। थोड़ी देर में बच्चा ठीक हो जायेगा।

कृमि संक्रमण के लक्षण (Symptoms of Worm Infestation)

गंभीर कृमि संक्रमण से कई लक्षण हो सकते हैं जैसे दस्त पेट में दर्द कमजोरी उल्टी और भूख ना लगना। बच्चों में कीड़े की मात्रा जितनी अधिक होगी लक्षण उतने ही अधिक होंगे। हल्के संक्रमण वाले बच्चों में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। कृमि आंत में रहते हैं और जीवित रहने के लिए शरीर के जरूरी पोषक तत्व को खा जाते हैं कृमि संक्रमण से बचाव का सुरक्षित और लाभकारी तरीका है – एल्बेंडाजोल का सेवन।

कृमि संक्रमण से बचाव के तरीके (Ways to Prevent )

– नाखून साफ और छोटे रखें
– हमेशा साफ पानी पीयें
– खाने को ढक कर रखें
– साफ पानी से फल व सब्जियां धोएं
– आसपास सफाई रखें
– कुछ भी खाने से पहले हाथ अच्छी तरह साबुन से जरुर धोएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button