संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डॉ. धीमन को इस बार पटना एम्स की जिम्मेदारी

Lucknow: संजय गांधी पीजीआई (SGPGI) के निदेशक डॉ. आरके धीमन के पास कुछ माह पूर्व तक कैंसर संस्थान (Cancer Institute) का अतिरिक्त कार्यभार था। कैंसर संस्थान में निदेशक के पद पर डॉ. एमएलबी भट्ट की तैनाती हुई। डॉ. धीमन को कैंसर संस्थान का अतिरिक्त कार्यभार छोडऩा पड़ा। उनको इस बार अतिरिक्त कुर्सी के तौर पर एम्स पटना (AIIMS Patna) की जिम्मेदारी मिली है। उन्हें इंस्टीट्यूट बॉडी, एम्स पटना का सदस्य भी बना दिया गया।
एसजीपीजीआई में बतौर निदेशक कार्य करने के साथ ही वह कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के कार्यवाहक निदेशक के तौर पर प्रशासनिक कार्य देखते रहे थे। जनवरी 2025 में डा. एमएलबी भट्ट को कैंसर संस्थान का स्थायी निदेशक नियुक्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि डॉ. धीमन राजभवन के काफी करीबी है जिसका लाभ उन्हें समय-समय पर मिलता रहता है। इसी का नतीजा है कि कैंसर संस्थान छूटने के बाद उन्हें एम्स पटना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. धीमन का नाम उस समय चर्चा में आया था जब पीजीआई निदेशक का कार्यकाल समाप्त हुआ और विरोध के बीच उन्हें तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया।
इसे भी पढ़े: UPUMS में सफल जटिल ओपन हार्ट सर्जरी से कविता की लौटी मुस्कान
डॉ. धीमन ने KGMU से 1984 में एमबीबीएस और 1987 में एमडी (Medicine) की डिग्री प्राप्त की। इसके पश्चात 1991 में उन्होंने SGPGIMS, लखनऊ से गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में डीएम की उपाधि प्राप्त की।
डॉ. धीमन इंटरनेशनल सोसाइटी ऑन हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी एंड नाइट्रोजन मेटाबॉलिज्म (ISHEN) के 2012 से 2019 तक अध्यक्ष रहे। साथ ही, उन्होंने इंडियन नेशनल एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लिवर (INASL) के सचिव (2016–2018) के रूप में कार्य किया और अब उसके अध्यक्ष हैं। वे 2011 से 2020 तक जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल हेपेटोलॉजी (JCEH) के प्रधान संपादक रहे और 2011 से 2017 तक अमेरिकन कॉलेज ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (ACG) के गवर्नर भी रहे।
डॉ. धीमन को चिकित्सा शोध और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। उन्हें 2008 में डॉ. बी.सी. रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार तथा 2024 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया। वे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के चार बार पुरस्कार विजेता रहे हैं।