‘टीबी मुक्त लखनऊ’ मुहिम के तहत 07 मरीजों को पोषण पोटली वितरित

LUCKNOW: ‘टीबी मुक्त लखनऊ’ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज टीबी संयुक्त चिकित्सालय, ठाकुरगंज में 07 गरीब टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। इस नेक पहल के तहत समाजसेवी प्रदीप गंगवार ने अब तक 158 एमडीआर (मल्टी-ड्रग रेसिस्टेंट) टीबी मरीजों को गोद लिया है।
मरीजों को गोद लेने के बाद उनके जीवन में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कई मरीज समय पर इलाज और पोषण के कारण टीबी से मुक्त हो रहे हैं। मरीजों ने भी इस मुहिम से मिल रहे लाभों के बारे में सकारात्मक फीडबैक दिया है और प्रदीप गंगवार को प्रोत्साहन प्रदान कर रहे हैं।
पोषण पोटली में हाई-प्रोटीन डाइट जैसे चना, मूंगफली, सत्तू, गुड़, मखाना, दलिया, और सोयाबीन जैसी सामग्री शामिल की गई है, साथ ही चिकित्सकों द्वारा सुझाए गए प्रोटीन सप्लीमेंट्स भी प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्रदीप गंगवार प्रत्येक मरीज से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनके मनोबल को बढ़ाते हैं और मानसिक मजबूती प्रदान करते हैं।
इस पहल में उल्लास कुमार और ऋषभ गुप्ता ने भी सहयोग दिया, जिससे मुहिम को और बल मिला। आज के कार्यक्रम में टीबी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. बी. सिंह, एसटीएस एजाज अंसारी, रजनीश श्रीवास्तव, निशा भारती, और अनूप सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
‘टीबी मुक्त लखनऊ’ मुहिम के तहत गरीब टीबी मरीज लगातार प्रदीप गंगवार के संपर्क में आ रहे हैं, जिससे उन्हें पोषण पोटली और पर्याप्त जानकारी के माध्यम से काफी सहायता मिल रही है। आयोजकों ने समाचार पत्रों से आग्रह किया है कि वे इस मुहिम को निरंतर प्रकाशित कर टीबी मरीजों को इस पहल से जोड़ने में सहयोग प्रदान करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।