Health

हाइडैटिड सिस्ट (Hydatid Cyst) से जूझ रही महिला को दी राहत

रामसागर मिश्रा अस्पताल में डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी

Lucknow: हाइडैटिड सिस्ट (Hydatid Cyst) से जूझ रही महिला के लिवर की जटिल सर्जरी कर रामसागर मिश्रा अस्पताल के डॉॅक्टरों ने उसे राहत दी। महिला काफी दिनों से अहसनीय पेट दर्द व पाचन सम्बन्धी दिक्कतों से परेशान थी।

सीतापुर के बाबरपुर, सन्दना निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मी को बीते कुछ दिनों से पेट में तेज दर्द व कब्ज की शिकायत थी। आस-पास के डॉक्टरों से इलाज कराने पर भी जब दर्द से राहत नहीं मिली तो वह राम रामसागर मिश्रा अस्पताल में इलाज से लिए पहुंची। जहां वरिष्ठ सर्जन डॉ. अजीत सिंह ने उनकी हालत देखकर भर्ती कर लिया और कुछ जांचें करायी।

जांच के दौरान पता चला कि लक्ष्मी के लिवर में तीन बड़ी हाइडेटिड सिस्ट मौजूद हैं, जो कि एक डॉग टेपवार्म परजीवी (Echinococcus Granulosus) से संक्रमित थीं। डा. सिंह ने बताया कि यह संक्रमण जानवरों से मानव में दूषित भोजन, पानी अथवा खराब स्वच्छता के कारण फैलता है। देश में यह संक्रमण प्रति 1 लाख जनसंख्या पर 1 से 200 तक मामलों में पाया जा सकता है और यह लिवर (60–70त्न) और फेफड़े (20–30त्न) को प्रभावित करता है। यदि समय पर इलाज न किया जाए, तो सिस्ट फट सकती है, जिससे एनाफिलेक्टिक शॉक और मौत भी हो सकती है।

मरीज के परिजनों द्वारा किसी अन्य उच्च संस्थान में जाने में असमर्थता जताने पर, डॉ. अजीत सिंह ने स्वयं ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। 15 सितम्बर को यह आपरेशन किया गया। सर्जरी के बाद अब महिला की हालत में सुधार है।

इस जटिल सर्जरी में एनेस्थिीसिया विशेषज्ञ डॉ. यू. एस. लाल और डॉ. सुमित कुमार महाराज ने सहयोग किया। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी. के. शर्मा ने इस सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button