UP Ambulance Bharti: यूपी में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा में सीधी भर्ती, 8वीं और 12वीं पास के लिए मौका, जानें तारीख और जगह

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में सरकारी एंबुलेंस सेवाओं (108 और 102) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एक निजी संस्था द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में पायलट (ड्राइवर) और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है । इस भर्ती अभियान के तहत एटा, सुल्तानपुर और संत कबीर नगर में अलग-अलग तारीखों पर इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सरकारी एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज (EMRI GHS) संस्था के द्वारा किया जाता है। कर्मचारियों की ये भर्तियां इसी संस्था के द्वारा की जा रही हैं। संस्था के सूत्रों के अनुसार भर्ती होने वाले कर्मचारियों को उनके जिले के आसपास के जिलों में रिक्त पदों पर तैनाती दी जाती है। इस भर्ती में पूरे यूपी के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
किन पदों पर हो रही है भर्ती?
अमर उजाला समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार यह भर्ती मुख्य रूप से दो पदों के लिए है:
ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन): इसके लिए अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट (बायोलॉजी विषय) के साथ पास होना जरूरी है। इंटरमीडिएट (बायोलॉजी/BZC) के साथ किसी विषय में स्नातक या एएनएम/जीएनएम/पीटीआई/बीफार्म अथवा 2-3 वर्ष के हेल्थकेयर संबंधित डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं
पायलट (एम्बुलेंस ड्राइवर): इसके लिए अभ्यर्थी का कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही, लाइट मोटर व्हीकल (LMV) या भारी वाहन (HMV) या कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम 3 साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए।
दोनों पदों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तय की गई है।
भर्ती का शेड्यूल और जगह (Recruitment Schedule)
इच्छुक उम्मीदवार अपने जिले या नजदीकी जिले में निर्धारित तारीख को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक भर्ती स्थल पर पहुंच सकते हैं ।
1. एटा (Etah) :
जगह: पुलिस लाइन मैदान, एटा, यूपी ।
पायलट (Driver): 20 और 21 दिसंबर 2025 ।
ईएमटी (EMT): 22 और 23 दिसंबर 2025 ।

यह भी पढ़ें: लिवर ट्रांसप्लांट के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे दिल्ली-मुंबई के चक्कर, अपोलो लखनऊ ने कानपुर में शुरू की विशेष OPD
2. सुल्तानपुर (Sultanpur)
जगह: पुरानी हवाई पट्टी, केंद्रीय विद्यालय के पीछे, अमहट, सुल्तानपुर, यूपी ।
पायलट (ड्राइवर): 20 और 21 दिसंबर 2025 ।
ईएमटी (EMT): 22 और 23 दिसंबर 2025 ।

यह भी पढ़ें: केजीएमयू में रक्त सम्बन्धी बीमारियों का होगा सटीक इलाज
3. संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar)
जगह: मगहर मैदान, संत कबीर नगर, यूपी ।
पायलट (ड्राइवर): 26 और 27 दिसंबर 2025 ।
ईएमटी (EMT): 28 और 29 दिसंबर 2025 ।

ये जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र (Original Documents), उनकी फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है । यह भर्ती केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए की जा रही हैं। यह नियुक्तियां निजी संस्था के मानव संसाधन नियमावली (HR Policy) के तहत की जाएंगी।



