HealthUP

UP Ambulance Bharti: यूपी में 108 व 102 एंबुलेंस सेवा में नौकरी पाने का मौका, कानपुर और कुशीनगर में होगी भर्ती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर है। प्रदेश में संचालित 108 ईएमटीएस (EMTS) और 102 एमसीएस (MCS) एंबुलेंस सेवाओं के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू किया गया है। यह भर्ती एंबुलेंस सेवाओं का संचालन करने वाली निजी संस्था की ओर से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लिए की जा रही है।

इस भर्ती अभियान के तहत ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) और पायलट (एंबुलेंस ड्राइवर) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी कानपुर और कुशीनगर में आयोजित होने वाले इंटरव्‍यू और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

किन पदों पर है भर्ती?

अमर उजाला अखबार में प्रकाशित ज्ञापन के अनुसार इस बार भर्ती केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है। पदों का विवरण इस प्रकार है:

  1. पायलट (एंबुलेंस ड्राइवर): एंबुलेंस चलाने के लिए ड्राइवरों की आवश्यकता है।

  2. ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन): एंबुलेंस में मरीज को प्राथमिक उपचार देने के लिए मेडिकल टेक्नीशियन की आवश्यकता है।

शैक्षिक योग्यता और पात्रता (Eligibility Criteria)

दोनों पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं:

  • पायलट (ड्राइवर) के लिए : न्यूनतम 8वीं पास या अधिक पढ़ाई अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्‍यर्थी के पास चार पहिया वाहन (LMV / Commercial / HMV) चलाने लाइसेंस हो और कम से कम 3 साल का ड्राइविंग  अनुभव होना चाहिए। इसका मतलब है कि ड्राइविंग लाइसेंस कम से कम 3 या चार साल पुराना हो। आयु सीमा आयु 21 से 35 वर्ष है।

  • ईएमटी (EMT) के लिए: न्‍यूनतम योग्‍यता इंटरमीडिएट (Biology/BZC) के साथ किसी भी विषय में स्नातक है। इसके अलावा एएनएम (ANM), जीएनएम (GNM), पीटीटी (PTT), बी.फार्मा (B.Pharma) या हेल्थकेयर से संबंधित 2 से 3 वर्षीय डिप्लोमा/डिग्री धारियों को वरीयता दी जाएगी। ईएमटी पद के लिए भी आयु सीमा आयु 21 से 35 वर्ष रखी गई है।

भर्ती का स्‍थान और तारीख (Interview Schedule & Venue)

अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार नीचे दिए गए स्थानों पर निर्धारित तिथियों में पहुँच सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।

1. कानपुर नगर (Kanpur Nagar) : 

  • स्थान: मैकरॉबर्ट हॉस्पिटल, हडसन गर्ल्स इण्टर कॉलेज के सामने, सिविल लाइन, कानपुर नगर, यूपी।
  • पायलट (ड्राइवर) की भर्ती: 28 और 29 जनवरी 2026
  • ईएमटी की भर्ती: 30 और 31 जनवरी 2026

Ambulance bharti up 108 102 thecoverage.net

2. कुशीनगर (Kushinagar) के लिए:

  • स्थान: श्री गांधी स्मारक इण्टर कॉलेज, तहसील के पास, हाटा, कुशीनगर, यूपी।
  • ईएमटी की भर्ती : 02 और 03 फरवरी 2026
  • पायलट (ड्राइवर) की भर्ती : 04 और 05 फरवरी 2026

Ambulance bharti up 108 102 thecoverage.net 1

जरूरी दस्तावेज (Important Documents)

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज ले जाने होंगे:

  • सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र (Original और Photocopy)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (ड्राइवर पद के लिए)
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य संबंधित कागजात

विज्ञापन में दी गई जानकारी के अनुसार यह भर्ती पूर्णतः सेवाओं का संचालन करने वाली निजी संस्था की ओर से की जा रही है। नियुक्तियां संस्था की मानव संसाधन नियमावली के अनुसार ही मान्य होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button