UP

सीतापुर शिक्षण संस्थान में 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन: देशभक्ति के रंग में रंगा परिसर

सीतापुर: सीतापुर शिक्षण संस्थान में 77वां गणतंत्र दिवस आज बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। संस्था परिसर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

IMG 20260126 WA0050
मुख्य अतिथि तनुश्री मेहरोत्रा को बैच लगाती छात्रा

दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) सीतापुर की प्रो वाइस चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा, सचिव डॉ. सुमन मेहरोत्रा और उपाध्यक्षा डॉ. इशिता मेहरोत्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इसके साथ ही राष्ट्रगान का गायन हुआ और सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की । तत्पश्चात, विशिष्ट अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

IMG 20260126 WA0049  IMG 20260126 WA0017

 

मुख्य अतिथि और पीवीसी तनुश्री मेहरोत्रा ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा: “हम अपने बड़ों और शिक्षकों का सम्मान करेंगे, अपने पर्यावरण की रक्षा करेंगे और ईमानदारी से अपने कार्यों को निभाएंगे।”

इसके उपरांत, डीपीएस (DPS) के प्रधानाचार्य  आर.के. सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का महत्व समझाया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।

समूह गीत: विद्यार्थियों ने ‘वंदे मातरम्’ की भावपूर्ण प्रस्तुति दी ।

IMG 20260126 WA0057

मुख्य आकर्षण 

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही, जिसने वहां मौजूद सभी दर्शकों का मन मोह लिया ।

इस अवसर पर सीतापुर शिक्षण संस्थान के निदेशक, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राचार्य और शिक्षकगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में संचालन टीम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । समारोह का समापन शांतिपूर्वक हुआ और अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button