दरिंदगी का शिकार ढाई साल की बच्ची की हुई कोलोस्टॉमी

दो माह बाद होगा आपरेशन

गुरूवार को ढाई साल की इस बच्ची को खून से लथपथ हालत में केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उसे आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे से अगवा कर दरिंदगी की गई थी। पीडियाट्रिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. जेडी रावत (Dr. J.D. Rawat) की देख-रेख में बच्ची का इलाज चल रहा है। डॉ. रावत ने बताया कि संक्रमण से बचाने के लिए शुक्रवार को बच्ची के पेट में शौच का कृत्रिम रास्ता बनाया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि प्राइवेट पार्ट पर घाव बहुत गहरे होने के कारण तत्काल ऑपरेशन संभव नहीं था। घावों को संक्रमण से बचाने के लिए ड्रेसिंग की गई है। दूसरा ऑपरेशन दो से तीन महीने बाद किया जाएगा। इलाज के बाद से बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है और खतरा टल गया है।

Exit mobile version