बिहार में अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला, चुनाव आयोग को बताया ‘जुगाड़ आयोग’
पटना में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए सपा प्रमुख

PATNA: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को पटना में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा और बिहार की जनता के भाजपा को सत्ता से बाहर करने के मूड को रेखांकित किया। साथ ही, उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगाते हुए इसे ‘जुगाड़ आयोग’ करार दिया।
अखिलेश का बिहार में जोरदार हमला
‘वोटर अधिकार यात्रा’ में हिस्सा लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “मैं बिहार की जनता को इस यात्रा के समर्थन के लिए बधाई देता हूं। इस बार बिहार से साफ संदेश मिल रहा है कि जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने को तैयार है। भाजपा सरकार ने संविधान के अधिकारों का हनन किया और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास किया।”
चुनाव आयोग पर सवाल
अखिलेश ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा, “चुनाव आयोग अब जनता का नहीं, बल्कि सत्ता का ‘जुगाड़ आयोग’ बन गया है। इसके फैसले निष्पक्षता और पारदर्शिता के बजाय सत्ता के इशारों पर हो रहे हैं।”
विपक्षी गठबंधन को मिलेगी मजबूती
अखिलेश यादव की इस यात्रा में मौजूदगी ने महागठबंधन को नई ताकत दी है। उनका यह कदम विपक्ष के एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ मजबूत मोर्चा बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। बिहार की सियासत में यह घटनाक्रम आगामी चुनावी समीकरणों को और रोचक बना सकता है।