UP

विधानसभा के साथ माध्‍यमिक शिक्षकों का प्रदर्शन भी भारी बारिश के बीच 24 घंटे चलता रहा

LUCKNOW: लखनऊ ऐतिहासिक रूप से यूपी विधान सभा 24 घंटे अनवरत चलती रही। दूसरी तरफ सरकारी स्‍कूलों के शिक्षक भी मूसलाधार बारिश के बीच रात भर धरना प्रदर्शन करते रहे। खौफनाक बिजली कड़कती रही और तेज मूसलाधार बारिश होती रही लेकिन शिक्षक अपनी मांगों को लेकर टस से मस नहीं हुए। पुरुष ही नहीं महिला शिक्षक भी रात भर धरने में डटी रही। भीषण आंंधी तूफान भी शिक्षकों के हौसले को डिगा नहीं सका।

दरअसल पिछले दो दिनों से उत्‍तर प्रदेश माध्‍यम शिक्षक संघ (एकजुट) के बैनर तले माध्‍यमिक शिक्षक आफलाइन स्‍थानांतरण सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर धरना प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने बताया कि एक दिन पहले शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से शिक्षकों की वार्ता हुई थी। लेकिन शिक्षकों की मांगों पर बात नहीं बनी। जिसके कारण शिक्षक धरना प्रदर्शन जारी रखने के मजबूर हैं।

उन्‍होंने बताया कि विभागीय मंत्री गुलाब देवी ने मुख्‍यमंत्री से वार्ता कर मामले से अवगत कराने का आश्‍वासन दिया है। स्‍वीकृति मिलने पर स्‍थानांतरण कर दिया जाएगा। साथ ही उन्‍होंने धरना स्‍थगित करने का अनुरोध किया था। लेकिन शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी धरना प्रदर्शन समाप्‍त नहीं मिया जाएगा।

इतिहास में यह पहली बार है कि माध्‍यमिक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन 24 घंटे चल रहा है। पुरुष शिक्षकों के साथ महिला शिक्षक भी बारिश में भीगते रहे लेकिन प्रदर्शन अनवरत चलता रहा। शिक्षकों ने मुख्‍यमंत्री को भी ज्ञापन भेजकर तत्‍काल हस्‍तक्षेप कर मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में ‘विजन 2047’ पर 24 घंटे तक चर्चा, मंत्रियों ने प्रस्तुत किया विकसित यूपी का खाका

संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों की मांगों पर अब तक कोई ठोस रिजल्‍ट सामने नहीं आया है। इसलिए जब तक सूची जारी नहीं की जाती, तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। शिक्षक निदेशक कार्यालय में दिन रात डटे रहेंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पर एकजुट शिक्षकों ने बताया कि सात जून 2025 को स्थानांतरण के संबंध में जारी शासनादेश में स्पष्ट उल्लेख था कि निदेशालय में प्राप्त हो चुकी आफलाइन स्थानांतरण पत्रावलियों का परीक्षण व अनुमोदन के बाद 27 जून को सूची जारी की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: श्री बांके बिहारी जी मंदिर का संचालन करेगा 18 सदस्यीय न्यासी बोर्ड, सरकार ने सदन के पटल पर रखा श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास अध्यादेश 2025

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री राजवी यादव व प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने कहा कि संगठन ने 17 जुलाई को निदेशालय पर धरना दिया था। उस दिन 31 जुलाई तक मामले के निस्तारण का लिखित आश्वासन दिया गया था, किंतु आज तक विभाग ने स्थानांतरण सूची जारी नहीं की गई।

संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्थानांतरण सूची तत्काल निर्गत कराने की मांग की है। धरने में संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव, प्रदेश मंत्री ध्रुव नारायण चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, प्रदेश मंत्री ध्रुव नारायण चौधरी, दिनेश द्विवेदी, शुभेंदु शरण त्रिपाठी, सरोज यादव, गीत सागर, स्वेता सिंह, महिमा यादव, वरुण देव पांडेय सहित अन्‍य शिक्षक बड़ी संख्‍या में डटे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button