Sports
कराटे चैंपियनशिप में एमिटी इंटरनेशनल और लिटिल फ्रेंड्स ने जीती ट्रॉफी

LUCKNOW: एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (Amity International School) वृंदावन योजना और लिटिल् फ्रेंड्स स्कूल (Little friends school) ने एमिटी कप जिला कराटे चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वृंदावन योजना (Vrindavan) में शनिवार को आयोजित इस चैंपियनशिप में 10 से अधिक स्कूल के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
चैंपियनशिप के बालक वर्ग में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वृंदावन योजना ने नौ स्वर्ण के साथ पहला स्थान हासिल किया। वहीं सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैपस को दो स्वर्ण के साथ दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में लिटिल फ्रेंड्स स्कूल ने आठ स्वर्ण के साथ पहला एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन योजना ने सात स्वर्ण के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

पदक विजेताओं को कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव जसपाल सिंह, डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह (निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ) और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री रोली त्रिपाठी ने बधाई देते हुए उत्साहवर्द्धन किया।