रोष मार्च निकालकर अटेवा एवं NMOPS ने निजीकरण व मर्जर के प्रति जताया विरोध
शिक्षकों कर्मचारियों में सरकार के प्रति दिखा गुस्सा, सरकार से की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

LUCLNOW: अटेवा एवं NMOPS के आह्वान पर पूरे प्रदेश में शिक्षकों, कर्मचारियों और पंचायत कर्मियों ने निजीकरण, विद्यालय मर्जर और पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग को लेकर जिला मुख्यालयों पर ज़ोरदार रोष मार्च निकाला।
लखनऊ में शहीद स्मारक तक निकले मार्च में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने “पुरानी पेंशन बहाल करो”, “निजीकरण खत्म करो” और “विद्यालय मर्जर वापस लो” जैसे नारों के साथ सरकार की नीतियों के प्रति गहरा असंतोष प्रकट किया।
मार्च के उपरांत मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा गया।
लखनऊ में स्व . बी.एन.सिंह की प्रतिमा से शहीद स्मारक तक रोष मार्च निकालकर सरकार से निजीकरण समाप्त करने, मर्जर हटाने और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई।
रोष मार्च का नेतृत्व विभिन्न कर्मचारी व शिक्षक नेताओं की उपस्थिति में अटेवा/NMOPS के अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने किया। इस अवसर पर विजय कुमार बंधु ने कहा कि सरकार लगातार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है।इसलिए सरकार निजीकरण समाप्त करे और शिक्षक व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करे। प्रदेश महामंत्री डॉ नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार मर्जर को खत्म करे।
यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा कर्मचारियों का संघर्ष: इरफान
मर्जर से गांव के गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि निजीकरण बढ़ने के कारण अब जनता को इलाज कराने में काफी धन खर्च करना पड़ रहा है। रेलवे के अमरीक सिंह ने कहा कि सरकार लगातार रेलवे में आउटसोर्सिंग और निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। जिससे जनता पर भार बढ़ रहा है।लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ नेता भारत सिंह व लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि लगातार बढ़ रहे निजीकरण से सरकारी पदों को समाप्त किया जा रहा है और आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है जो कि उचित नहीं है।
पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव व पी.जी.आई.की लता सचान ने कहा कि आज अटेवा ही एकमात्र संगठन है जो निजीकरण समाप्ति की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.राजेश कुमार ने कहा कि सरकार UPS/NPS समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल कर शिक्षको व कर्मचारियों समेत देश की रक्षा कर रहे अर्द्धसैनिक बलों की बुढ़ापे की लाठी को मजबूत करे। इसके बाद मा. मुख्यमंत्री जी व प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन दिया गया।
मार्च में प्रमुख रूप से विक्रमादित्य मौर्य, डॉ रमेश चंद्र त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार यादव,रवींद्र वर्मा,सुनील वर्मा, डॉ अंशु केडिया,शैलेन्द्र तिवारी,सोहन लाल वर्मा, विजय कुमार विश्वास,सुरेश प्रसाद,हरिशंकर राठौर, सुनील यादव, नीलमणि नर सिंह राव, शैलेन्द्र रावत, रजत प्रहरी,राकेश वर्मा, विवेक,धीरेन्द्र शर्मा,विजय कुमार विश्वास, राकेश कुमार,महेंद्र पांडेय समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।