भारत

बीईओ संघ ने प्रमुख सचिव से की मुलाकात, एसीपी सहित इन बिंदुओ पर चर्चा

वर्ष 2022 में 119 खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि को समाप्त किये जाने की मांग

लखनऊ। खण्ड शिक्षा अधिकारियों की विभिन्न मांग को लेकर बुधवार को संघ ने प्रमुख सचिव से मुलाकात की। बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव एम0के0एस0 सुंदरम से उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता हुई।

संघ के प्रदेश प्रमेंद्र शुक्ला ने बताता कि खण्ड शिक्षा अधिकारी संवर्ग को विद्यालय निरीक्षक पद की नियमावली में समूह ”ख” में परिभाषित किये जाने के अनुरूप एवं कार्मिक विभाग की राजाज्ञा के अनुरूप शासन एवं विभाग के पत्रों में समूह ”ख” में परिभाषित किये जाने, खण्ड शिक्षा अधिकारियों का स्थानान्तरण विकल्प लेकर ऑनलाइन मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से किये जाने, वर्ष 2022 में 119 खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनको अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिये बिना शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा दी गयी प्रतिकूल प्रविष्टि को समाप्त किये जाने, खण्ड शिक्षा अधिकारियों को वार्षिक प्रविष्टि/गोपनीय आख्या ऑनलाइन पोर्टल पर भरे जाने, ए0सी0पी0 की स्वीकृति प्रक्रिया समयबद्ध एवं पारदर्शी रखे जाने, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का लेखा शीर्षक आवंटित किये जाने, नवसृजित जनपदों/ब्लाॅकों में खण्ड शिक्षा अधिकारियों के पद सृजित किये जाने, मानव सम्पदा पोर्टल पर एरियर माॅडयूल का निराकरण कार्यालय एवं कार्मिकों का ऑफिसल आईडी0 बनाए जाने, खण्ड शिक्षा अधिकारियों का सेवा सम्बन्धी समस्याओं यथा-पदोन्नत आदि पर चर्चा की गयी।

प्रमुख सचिव ने सभी बिन्दुओं का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण किये जाने आश्वासन दिया गया। शैक्षणिक सुधार की दृष्टि से शिक्षकों के नगर, ग्रामीण एक कैडर किये जाने, गुणवत्ता, सुधार पर सकारात्मक चर्चा की गयी। संगठन के सदस्यों ने प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा को वार्ता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। संगठन के प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र कनौजिया, संयुक्त मंत्री रूद्र प्रताप यादव रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button