चक गंजरिया कैंसर संस्थान में दोबारा शुरू हुई साइको-ऑंकोलॉजी ओपीडी, मरीजों को मिलेगी मानसिक राहत

LUCKNOW: चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान (Kalyan Singh super speciality cancer institute, Lucknow) में अब फिर से साइको-ऑंकोलॉजी विभाग का संचालन शुरू हो गया है। विभाग में नियमित मनोचिकित्सक की नियुक्ति पूरी कर ली गई है। पहले से मौजूद काउंसलर और तकनीकी स्टाफ के साथ अब यह सेवा कैंसर मरीजों और उनके तीमारदारों को मानसिक तनाव से बड़ी राहत देने का काम करेगी।
गौरतलब है कि पहले इस ओपीडी का संचालन संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. देवाशीष शुक्ला कर रहे थे। लेकिन उनके बलरामपुर अस्पताल में स्थानांतरण के बाद यह सेवा बंद हो गई थी, जिससे मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
हर दिन 400 से ज्यादा मरीज आते हैं ओपीडी
संस्थान के निदेशक डॉ. एम.एल.बी. भट्ट ने बताया कि कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर की पुष्टि होने पर मरीज और उनके परिजन मानसिक रूप से टूट जाते हैं। इलाज की लंबी प्रक्रिया के दौरान भी उन्हें गहरी उलझनों और पीड़ा से गुजरना पड़ता है। कई बार मरीज हताश होकर आत्महत्या तक जैसे गंभीर कदम उठा लेते हैं। ऐसे हालात में साइको-ऑंकोलॉजी ओपीडी मरीजों और तीमारदारों के लिए बड़ी सहारा बनेगी।
नए विशेषज्ञ की तैनाती
संस्थान में अब नियमित मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभव तिवारी की तैनाती की गई है। वे मरीजों और परिजनों की काउंसलिंग कर मानसिक तनाव और अवसाद जैसी समस्याओं से उबारने में मदद करेंगे। डॉ. भट्ट ने बताया कि काउंसलिंग मरीजों को इलाज पूरा कराने के लिए प्रेरित करेगी। चूंकि कैंसर का इलाज लंबा चलता है, इसलिए मरीज और उनके तीमारदारों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना उतना ही जरूरी है।
सप्ताह में छह दिन चलेगी ओपीडी
निदेशक ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक हर दिन सुबह 9 बजे से साइको-ऑंकोलॉजी ओपीडी संचालित होगी। जरूरत पड़ने पर मरीजों को भर्ती कर भी इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।