HealthUP

लखनऊ में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का जनपदीय सम्मेलन, पुरानी पेंशन ( Old pension)बहाली की लड़ाई को लेकर बनी सहमति

डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशनके नियमित सदस्यों के लिए 5 लाख रुपये की सामूहिक एक्सीडेंटल बीमा योजना

Lucknow: बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में शनिवार दोपहर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (Diploma Pharmacist Association) उत्‍तर प्रदेश की जनपद शाखा लखनऊ का “जनपदीय सदस्य सम्मेलन” सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने की, जिसमें प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई प्रमुख संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया।

सम्मेलन में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रधान महासचिव अशोक कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष MNOPS विजय बंधु, राजकीय ऑटोमेटिक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाटिल, लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कमल श्रीवास्तव, PMS Association के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह, यूपी फार्मेसी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सम्मेलन में पुरानी पेंशन (Old Pension) बहाली को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और सभी संगठनों ने मिलकर इस मुद्दे पर एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। विजय बंधु (Vijay Kmar Bandhu) ने कहा कि कर्मचारी अब पुरानी पेंशन (Old Pension) की बहाली के बेहद करीब हैं और यह लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है।

5 लाख का सामूहिक बीमा

इस अवसर पर डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन लखनऊ की नई कार्यकारिणी का गठन और विस्तार भी किया गया। साथ ही जिले के नियमित सदस्यों के लिए 5 लाख रुपये की सामूहिक एक्सीडेंटल बीमा योजना (Group Accidental insurance scheme) की घोषणा की गई, जिसे नई कार्यकारिणी ने अपनी पहली बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया था। जिला मंत्री कपिल वर्मा ने बताया कि यह योजना उत्तर प्रदेश में किसी कर्मचारी संगठन द्वारा पहली बार लागू की गई है, जो कर्मचारियों के हित में एक ऐतिहासिक कदम है।

जिला अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने कहा कि संगठन सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की स्थानांतरण नीति का स्वागत किया लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस नीति के नाम पर किसी कर्मचारी का शोषण हुआ, तो महासंघ उसका पुरजोर विरोध करेगा।

प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने आश्वासन दिया कि सभी पैरामेडिकल कर्मचारियों की समयबद्ध पदोन्नति के लिए महानिदेशक से वार्ता हो चुकी है और जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी।

इस सम्मेलन में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण सचान, उपाध्यक्ष रजत यादव, प्रदेश प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, डीपीए लखनऊ के संरक्षक आर टी मिश्र, एच पी वर्मा, एक्सरे संघ अध्यक्ष आर एम कुशवाहा, वेटनरी फार्मेसी संघ के महामंत्री अशोक कुमार, तथा डीपीए लखनऊ के अविनाश सिंह, राजेश वरुण, अरविंद सिंह, चन्द्रशेखर वर्मा, रंजीत सिंह और आर बी मौर्या सहित बड़ी संख्या में फार्मासिस्टों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button