प्रदीप गंगवार के सेवा कार्यों की उपमुख्यमंत्री ने की सराहना

Lucknow: टीबी मुक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रहे केजीएमयू के उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार (Pradeep Gangwar) के प्रयासों की उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सराहना की है। मंगलवार को प्रदीप गंगवार ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की।
उपमुख्यमंत्री ने प्रदीप गंगवार के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। प्रदीप गंगवार अब तक राजधानी के विभिन्न अस्पतालों से जुड़े 115 टीबी से पीड़ित गरीब मरीजों को गोद ले चुके हैं। वे मरीजों को पोषण सामग्री, आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराते हैं और मानसिक रूप से उन्हें सशक्त बनाने के लिए नियमित काउंसलिंग भी करते हैं।
प्रदीप गंगवार बताते हैं कि 14 वर्ष पहले खुद उन्हें टीबी हो गया था। उन्होंने समय पर इलाज, पोषण और जागरूकता से बीमारी पर विजय पाई। उसी अनुभव से प्रेरणा लेकर उन्होंने यह अभियान शुरू किया, जो अब तक जारी है। उपमुख्यमंत्री ने समाज के सक्षम लोगों से भी अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर “टीबी मुक्त लखनऊ” के संकल्प को साकार करने में योगदान दें। उन्होंने गंगवार को हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।
प्रदीप गंगवार ने उपमुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वे मरीजों की सेवा को ही अपनी प्राथमिकता मानते हैं और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक टीबी पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती।