चिनहट सीएचसी पहुंचे डिप्टी सीएम, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नही

Lucknow: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) मंगलवार को चिनहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार के लापरवाही (Negligence) बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर इलाज मिले।
उन्होंने अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था और चिकित्सकीय सामग्री की उपलब्धता की भी समीक्षा की। रोगी कल्याण निधि की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि इसका लाभ जरूरतमंद मरीजों को समय पर मिले।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पहले दिन की गतिविधियों, रूट मैप और 13 समन्वय विभागों को आवंटित कार्यों की जानकारी भी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों पर भी विशेष फोकस किया जाए।
डिप्टी सीएम ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और मल्टीपल मेडिकल यूनिट (MMU) की फील्ड विज़िट की दैनिक योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एंबुलेंस सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्राउंड जीरो से अभियान की दैनिक रिपोर्ट नियमित रूप से भेजी जाए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सीएमओ और अन्य स्टाफ मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार संचारी रोगों के नियंत्रण को लेकर पूरी तरह गंभीर है और अभियान को सफल बनाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।