विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर नई दवाओं पर चर्चा, केक काटकर दी बधाई

लखनऊ। विश्व फार्मेसिस्‍ट दिवस के अवसर पर गुरूवार 25 सितम्‍बर को लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल के मुख्य औषधि भंडार में विश्‍व फार्मेसिस्‍ट दिवस सेलीब्रेट किया गया।

इस अवसर फार्मेसिस्‍टों ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा गराया। मुख्‍य फार्मेसिस्‍ट राजीव कुमार कनौजिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नई दवाओं, उनके भंडारण व सुरक्षा पर विस्‍तार से चर्चा की गई।

मुख्य फार्मासिस्ट राजीव कन्नौजिया ने बताया कि इस मौके पर प्रभारी अधिकारी फार्मेसी जेके सचान, मुख्य फार्मासिस्ट राजीव कुमार कन्नौजिया, बीपी चौधरी, मनमोहन मिश्रा, प्रद्युमन सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, श्रवण सचान, अजय पाण्डेय, प्रभाकर त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव, संगीता वर्मा, राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version