भारत

प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर पहुंचकर डीएम ने बच्चों का किया गया स्वागत

स्कूल चलो अभियान की डीएम ने प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर से की शुरूआत

रायबरेली। गर्मियों की छुट्टियों के बाद सोमवार से बच्चों के लिए विद्यालय खुल गए। समर कैंप के बाद सोमवार से खुले विद्यालयों में अधिकारियों ने पहुँचकर बच्चों का स्वागत किया।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन अमावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर में आयोजित किया गया। जहां पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, सीडीओ, डीआईओएस, बीएसए सहित अन्य अधिकारियों ने पहुँचकर बच्चों का स्वागत किया।

बता दें, बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में आज 1 जुलाई से बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है। स्कूल चलो अभियान की शुरूआत भी हो चुकी है।

प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर पहुँचकर अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचे बच्चों का गेट पर स्वागत किया और उनको तिलक लगाया। इस दौरान उन्होंने ने अपने हाथों से बच्चों को चाकलेट और टाफी भी वितरित की। बच्चों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और टॉफी देकर स्वागत किया गया।बच्चे जब क्लास में पहुंचे तो उनको नि:शुल्क किताबो के सेट दिए गये।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि प्रदेश सरकार तमाम तरह की सुविधायें परिषदीय विद्यालयों में दे रही है। बच्चे अधिक से अधिक विद्यालय आए इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। लेकिन बच्चे पढ़ लिखकर निपुण बनें ये जिम्मेदारी शिक्षकों की है। स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षकों का अहम रोल है।

डीआईओएस ओमकार राणा ने इस दौरान बच्चों से नियमित स्कूल आने की अपील की और शिक्षा का महत्व भी बताया। इस मौके पर शिक्षकों कहा गया कि एक भी बच्चा नामांकन से  छूटने आये और सभी बच्चे नियमित पढ़ाई करें इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन भी दिया जा रहा है।

उन्होंने निर्देशित किया कि बच्चों को भोजन नियमित मेन्यू के अनुसार ही दिया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय में एक शैक्षिक माहौल बहुत जरूरी है। बच्चों को जब एक बेहतर माहौल मिलता है तो उनका रोज विद्यालय आने का मन करता है। उन्होंने कहा कि हम जो पढ़ा रहे हैं वह बच्चों को समझ में आना चाहिए ये हमारी मुख्य जिम्मेदारी है।

इस मौके पर बीईओ बृजलाल, रिचा सिंह, प्रधानाध्यापक मीना तिवारी, अमित मिश्रा, प्रीति, श्वेता, पायल आदि लोग मौजूद रहे।

किला बाजार विद्यालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

रायबरेली। शहर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालिका किला नगर क्षेत्र में सोमवार को बच्चों का स्वागत और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ. शांति अकेला के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि जिला सहायक मलेरिया अधिकारी अनिल क्रिस्टोफर मेसी और फाइलेरिया निरीक्षक अरुण भारती रहे। अतिथियों ने स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहने के लिए कहा तथा बरसात के प्रारंभ में होने वाले विभिन्न संचारी रोगों से बचाव हेतु सावधानी के बारे में बताया तथा बच्चों से फुल आस्तीन के कपड़े पहने विशेष कर मच्छरों से बचाव हेतु सावधानी बरतनी के लिए कहा I

कार्यक्रम में शिक्षक आशीष तिवारी, सपना द्विवेदी, ज्योत्सना गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव, जागृति, नेहा, शगुन सोनाली, शिफा आफरीन आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button