बिजली कनेक्शन प्रीपेड में शिफ्ट, सिक्योरिटी रिचार्ज में समायोजित (Adjust)

बिजली कनेक्शन पोस्ट-पेड से प्री-पेड करने की एसओपी जारी

Lucknow: उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अब पोस्ट-पेड से प्री-पेड में शिफ्ट किए जाएंगे। पावर कारपोरेशन ने बुधवार को इसकी एसओपी(स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी कर दी। इसके तहत पोस्ट पेड कनेक्शन में जो सिक्योरिटी जमा होगी उसे बकाया या रिचार्ज में समायोजित कर दिया जाएगा। प्रीपेड कनेक्शन पर एडवांस बिल जमा करने वाले को 2 प्रतिशत की छूट मिलेगी। प्रीपेड में परिवर्तन होने पर तीस दिन का ग्रेस पीडियर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: यूपी में स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की रीडिंग मिलान रिपोर्ट गायब

उत्तर प्रदेश में लागू हो रही नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को अब पहले बिल जमा करना होगा उसके बाद बिजली का उपयोग कर सकेंगे। एसओपी में बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्मार्ट मीटर वाले सभी उपभोक्ताओं का कनेक्शन पोस्ट-पेड से प्री-पेड में बदल दिया गया है। जिन उपभोक्ताओं ने पहले से सिक्योरिटी धनराशि जमा की है, उसे प्री-पेड बैलेंस में समायोजित किया जाएगा। उपभोक्ताओं को रिचार्ज, बिल भुगतान और बकाया की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: रिलीव हुईं लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब, उदास दिखे अधिकारी

मोबाइल ऐप और डिस्प्ले मीटर पर भी पूरा विवरण देखा जा सकेगा। सवेरे 8 से रात 8 बजे तक ग्रेस पीरियड के दौरान कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। रविवार और सार्वजनिक अवकाश पर भी डिस्कनेक्शन नहीं होगा। पोस्ट पेड से प्रीपेड होने पर उपभोक्ताओं को अधिकतम 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिलेगा। जरूरत होने पर 3 दिन का अतिरिक्त समय (इमरजेंसी क्रेडिट) दिया जाएगा। प्री-पेड रिचार्ज विभागीय काउंटर, मोबाइल ऐप, यूपीपीसीएल वेबसाई, पेटीएम, व गूगल पे और जनसुविधा केंद्रों पर कराया जा सकेगा। यदि उपभोक्ता समय पर भुगतान नहीं करता है तो बकाया पर ब्याज (लेट पेमेंट सरचार्ज) लगेगा। स्मार्ट मीटर से जुड़े प्री-पेड उपभोक्ताओं को निर्धारित बिजली टैरिफ पर 2′ की छूट दी जाएगी।

घरेलू सिक्योरिटी ऐसे होगी समायोजित

10,000 रुपये तक बकाया होने हर रिचार्ज पर 10%रकम समायोजित की जाएगी।

10,000 से 15,000 रुपये तक होने पर रिचार्ज पर 15% बकाया समायोजित होगा

15,000 से 20,000 तक वाले का रिचार्ज में 20% रकम समायोजित की जाएगी।

20,000 रुपये से अधिक बिल बकाया वाले की 25% धनराशि हर रिचार्ज में समायोजित होगी।

अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी 25% धनराशि समायोजन की सुविधा दी जाएगी।

Exit mobile version