UP: निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट के लिए 31 तक कर सकेंगे आवेदन

LUCKNOW: योगी सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार नई पहल कर रही है। इसी क्रम में कृषि विभाग की ओर से सभी 75 जिलों के पंजीकृत कृषकों को तोरिया (लाही) फसल का 2 किलो का बीज मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। किसान 31 अगस्त तक agridarshan.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया ई-लॉटरी के माध्यम से होगी और प्रत्येक किसान को केवल एक ही मिनीकिट दिया जाएगा।
एक किसान को मिलेगा एक मिनीकिट
इसका लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसानों द्वारा पोर्टल पर तोरिया बीज मिनीकिट की बुकिंग की जा सकती है। बीज मिनीकिट के लिए लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक किसान को केवल एक मिनीकिट ही प्राप्त हो सकेगा। चयनित कृषकों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित कराया जायेगा। अतः इच्छुक कृषक निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिए विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सभी 75 जनपदों के किसानों को मिलेगा लाभ
कृषकों को तिलहनी फसल तोरिया (लाही) का निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने का अवसर कृषि विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त 75 जनपद में प्रदान किया गया है। जिन क्षेत्रों में विभिन्न प्राकृतिक परिस्थितिवश कृषकों द्वारा खरीफ की फसल की बुवाई नहीं की जा सकी या बुवाई की गयी फसल नष्ट हो गई है, ऐसे क्षेत्र के कृषकों द्वारा रबी फसल की बुवाई से पूर्व इस अवधि में तोरिया (लाही) फसल की बुवाई सफलतापूर्वक सितम्बर माह के प्रथम पखवाड़े में की जा सकती है।