नौनिहालों के भविष्य की जिम्मेदारी सरकार की: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में 73.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया।

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली के नवाबगंज में 73.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए और शिक्षा को राष्ट्र की आधारशिला बताया। उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय राष्ट्रभक्तों की मजबूत नींव तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
अभिभावकों को निश्चिंत रहने का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस विद्यालय में दाखिला लेने वाले बच्चों की पूरी जिम्मेदारी अब सरकार की होगी। उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि उन्हें बच्चों से रोज-रोज मिलने या बातचीत करने की जरूरत नहीं है। बच्चे जितनी मेहनत करेंगे, उनका भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा।
शिक्षा का एक आदर्श मॉडल
मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय विद्यालय को शिक्षा का एक बेहतरीन मॉडल बताया। उन्होंने कहा कि यह एक इंटीग्रेटेड कैंपस है, जहां छात्रों और शिक्षकों के लिए उत्तम आवासीय सुविधाएं, लाइब्रेरी, खेल-कूद, स्टेडियम और स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम उपलब्ध हैं। विद्यालय में पाठ्यक्रम को सरल और प्रभावी बनाया गया है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
श्रमिकों के बच्चों के लिए समर्पित विद्यालय
सीएम योगी ने बताया कि यह विद्यालय श्रमिकों के बच्चों के लिए समर्पित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का परिणाम है। बीओसी बोर्ड से जुड़े श्रमिकों के सेस के पैसे का उपयोग इस विद्यालय के संचालन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले इस फंड की लूट-खसोट होती थी, लेकिन अब इसे श्रमिकों के बच्चों के कल्याण के लिए उपयोग किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के विजन का विस्तार
सीएम योगी ने बताया कि सितंबर 2023 में पीएम मोदी ने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया था और बरेली का यह 17वां विद्यालय है। 15 अप्रैल से नया सत्र शुरू होने पर यहां अध्ययनरत बच्चों को इस नए परिसर में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल जी ने अंत्योदय की परिकल्पना को साकार किया था और इस विद्यालय के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, धर्मपाल सिंह, प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, बहोरन लाल मौर्य, बरेली के कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डॉक्टर डीसी वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।